प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करें – श्री सोमेश मिश्रा

17

 

ज्ञानार्जन 2.0 अंतर्गत परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से कलेक्टर ने की मुलाकात

 

मंडला 24 अप्रैल 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए लगातार तैयारी करनी चाहिए। इनमें सफल होने के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक है। 4 मई को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर आपका एक-एक दिन कीमती है, इस समय को रिवीजन में लगाएं जिससे आपकी तैयारी अच्छी हो सके। कलेक्टर श्री मिश्रा ज्ञानार्जन 2.0 अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संबोधित कर रहे थे। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि 9वी से 12वी तक की पढ़ाई आपके कैरियर की दिशा तय करती है, यहीं से आप तय करते हैं कि आप किस क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं। आज के समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में स्पर्धा बहुत कड़ी हो गई है। तैयारी के दौरान आपको डिस्ट्रक्शन बार-बार आएगा लेकिन आपको इसे मैनेज करना है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में कभी-कभी एक बार में सफलता नहीं मिलती तब आपको निराश नहीं होना है और दुगुनी तैयारी के साथ अगली बार पुनः परीक्षा में सम्मिलित होना है, इसलिए किसी भी परीक्षा को अंतिम परीक्षा न समझें। चिकित्सा के क्षेत्र में हमारे देश में पर्याप्त संभावनाएं हैं, आप सभी अच्छी तैयारी के साथ आने वाली प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हों और ज्यादा से ज्यादा संख्या में चयनित होकर माता-पिता एवं अपने गुरूजनों को गौरवान्वित होने का अवसर दें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि 4 मई को होने वाली परीक्षा के लिए आगामी 27 अप्रैल को मॉकटेस्ट लिया जायेगा। इसके अलावा 1 एवं 2 मई को परीक्षा भी ली जाएगी। आप सभी इसके लिए अच्छी तैयारियां करें। जिन विषयों में आपको डाऊट्स हैं उन्हें शिक्षकों के साथ चर्चा कर क्लीयर करें। कार्यक्रम में जेईई मेन्स में सफल हुए 2 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कल्पना नामदेव, सहायक संचालक आदिवासी विकास श्री रंजीत गुप्ता, बोर्ड परीक्षा प्रभारी श्री महेन्द्र श्रीवास उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:47