मंडला जिले में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हो रहे है: मंत्री श्रीमती संपतिया उईके

37

मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया

रेवांचल टाईम्स – मंडला, प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपत्तियां उईके ने जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षकों और पालकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए आज के बच्चे कल का भविष्य बनेंगे। प्रदेश सरकार के द्वारा इनकी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का पूरा पूरा प्रबंध किया गया है, यही वजह है कि हमारे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आगे बढ़ रहे हैं। मंडला जिले के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें। मंत्री श्रीमती संपतिया उईके रविवार को जिला योजना भवन मंडला में आयोजित जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता को संबंधित कर रही थी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, श्री सचिन शर्मा और सुश्री शशि पटेल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर सुहानी चक्रवर्ती, विनय झरिया, ज्ञानेश्वरी मरकाम, सुरभि पटेल, शांति बाई, काव्या गुप्ता और डॉ श्री गौतम को सम्मानित किया।
मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, इससे मंडला जिले में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को खूब पढ़ाए जिससे वह हमारे देश के लिए एक सफल नागरिक बन सके। उन्होंने कहा कि समाज में बेटा और बेटियों में भेद न करें बेटों की तरह बेटियों को भी खूब बढ़ाएं। बेटियां जब शिक्षित होती है तो दो परिवार शिक्षित होता है पहला उसका मायका और दूसरा उसका ससुराल।
मंत्री श्रीमती संपत्तियां उईके ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की है, जिसका लाभ किसान विद्यार्थी महिला वृद्ध विद्यार्थी सहित सभी हितग्राहियों को मिल रहा है । उन्होंने इस अवसर पर जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि वर्षा काल में खेत का पानी खेत में, गली का पानी गली में और घर का पानी घर में रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए। इस अभियान में सभी समाज की सहभागिता रहे और जल संरक्षण के बारे में भी बताया जाए। उन्होंने इस अवसर पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर तक नल के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की उपलब्धि के बारे में भी जानकारी दी।
मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने कहा कि जिले के नागरिक प्रति मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई का लाभ अवश्य ले। उन्होंने बताया की जनसुनवाई नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए एक उचित माध्यम है। जिले के नागरिक जनसुनवाई का लाभ अनिवार्य रूप से ले।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:48