“डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर छतरपुर बूथ क्रमांक 47 में भव्य कार्यक्रम का आयोजन”
रेवांचल टाईम्स – मंडला, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार एवं भारतीय जनता पार्टी मंडला के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा तथा मंडल अध्यक्ष घुघरी सुरेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में आज शक्ति केंद्र छतरपुर बूथ क्रमांक 47 में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष पंच लाल साहू की उपस्थिति में डॉ. अंबेडकर की फ़ोटो पर दीप प्रज्वलित कर एवं तिलक कर पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र मरावी, सरपंच नारद लाल साहू, उपसरपंच कालीबाई मार्को, सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
वही कार्यक्रम का सफल आयोजन बेहद गरिमामय एवं शानदार रूप में संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए जन्म जयंती मनाया गया।
