खेरमाई मंदिर तक रास्ते के चौड़ीकरण हेतु सेवा समिति ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नारायणगंज ग्राम खेरी नारायणगंज की सेवा समिति द्वारा आज तहसील कार्यालय नारायणगंज पहुंचकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में खेरमाई माता मंदिर तक सुगम आवागमन हेतु मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि खेरमाई मंदिर ग्राम पराडिया और खेरी मैली की सीमा पर स्थित है, जहां ग्रामवासी नियमित रूप से पूजा अर्चना के लिए जाते हैं। मंदिर तक पहुंचने वाला पुराना पगडंडी रास्ता अब अत्यंत संकीर्ण हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं और किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि कृषि कार्यों के लिए भी अत्यावश्यक है।
सेवा समिति के सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मंदिर तक जाने वाले इस रास्ते का चौड़ीकरण शांतिपूर्ण ढंग से किया जाए, जिससे धार्मिक स्थल की गरिमा बनी रहे और ग्रामवासियों को सुगम रास्ता उपलब्ध हो सके।
ज्ञापन सौंपने वालों में गया चक्रवर्ती, बसंत चक्रवर्ती, सचेत अग्रवाल, मनीष बर्मन, मांगन सोनी, मनोज मिश्रा, शांति बाई, राजकुमार, राहुल सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस मांग को ग्राम पंचायत सरपंच पराडिया एवं खेरी की भी सहमति प्राप्त है।
यह ज्ञापन धार्मिक और सामाजिक समरसता की भावना को दृष्टिगत रखते हुए सौंपा गया है।
