खनिज माफियाओं की जेब में कैद नियम कानून …?
खनिज संपदा की हो रही सरेआम लूट,,, बंजर हो रही उपजाऊ जमीन
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले में तेजी से जहाँ देखो वहाँ पर विकास किया जा रहा है और तेजी से सड़के बनाई जा रही है पर उस सड़क निर्माण के लिए मुरम कहा से लाई जा रही है, ये देखने वाला कोई नही है वही दूसरी ओर खनिज संपदा सुरक्षित नहीं है, खनिज माफ़िया राज चल रहा है खनिज संपदा में लूट मची हुई है और इस जिले का खनिज विभाग अपने हाथ पे हाथ धरे बैठा हुआ है आज मनमाने तरीके से किसी भी सरकारी भूमि से मुरम निकाली जा रही है जबकि जानकारी के अनुसार जिले में एक भी मुरम खदान स्वीकृत नही है वावजूद इसके लगातार खनिज माफियाओं के द्वारा बड़े बड़े पहाड़ो की खुदाई कर नेस्तनाबूद किया जा रहा है तो कही किसी किसान की भूमि को खेत बनाने के नाम पर खनन माफिया खेतो को खोद कर गड्डा बना दिये है और मनमाने तरीके से मुरम निकाल कर उसे छोड़ चले गए है। कई वर्षों से की जा रही है जिसे बंद करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है देखा यह जा रहा है कि मंडला जिले में खनिज माफिया सक्रिय हैं और उनके जेब में नियम कानून कैद हो गए हैं नियम कानून को ताक में रखकर इनके द्वारा खनिज संपदा लूटी जा रही है मध्य प्रदेश के मंडला जिले में जहां देखो वहां स्टोन क्रेशर संचालित हो रहे हैं स्टोन क्रेशर स्थल में नियम कानून का पालन नहीं हो रहा है नियम कानून को किनारे रखकर स्टोन क्रशरों का संचालन किया जा रहा है स्टोन क्रेशर स्थल में डस्ट अरेस्टर नहीं लगाया गया है वृक्षारोपण पर्याप्त मात्रा में नहीं किया गया है पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है स्टोन क्रेशर स्थल में काम करने वाल मजदूरों का विधिवत पंजीयन नहीं है इनका बीमा भी कराया गया है या नहीं यह जांच का विषय हो गया है स्टोन क्रेशर के आसपास की भूमि बंजर हो रही है पर्यावरण लगातार प्रदूषित होते जा रहा है पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र भी इनके पास है या नहीं इस विषय की कोई जांच पड़ताल नहीं की जा रही है कितनी रॉयल्टी उनके द्वारा जमा की जा रही है या नहीं की जा रही है इस विषय पर भी कोई जांच नहीं की जा रही है जहां देखो वहां अवैध उत्खनन किया जा रहा है और स्टोन क्रेशर संचालित किया जा रहा है रात में भी स्टोन क्रेशर संचालित किए जाने की खबर मिल रही है जिसकी वजह से लोगों की नींद हराम हो रही है कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के मंडला जिले में खनिज संपदा लूटी जा रही है और शासन प्रशासन द्वारा रोक लगाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है रेत का भी अवैध कारोबार इस जिले में किए जाने की चर्चा चल रही है नागरिकों की मांग है कि तत्काल जांच की जाए सभी स्टोन क्रेशर की जांच की जाए और अवैध पाए जाने पर स्टोन प्रेशर बंद कराया जाए।
