मिला जुला सफल रहा भारत बंद

21

समर्थन में रैली प्रदर्शन सभा का किया आयोजन

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मंडला नगर सहित आसपास के विकास खंडों में भी मिला जुला बंद देखने को मिला वही जानकारी के अनुसार नारायणगंज विगत दिनों माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण के अंदर क्रीमी लेयर लागू किया गया है।जिसका विरोध करने एसटी एससी समुदाय सड़कों पर उतर आया है।इसी क्रम में संपूर्ण भारत बंद के आह्वान पर विकास खण्ड स्तर में भी एसटी एससी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भारत बंद का समर्थन करते हुए मुख्यालय स्थित बाजार बंद रखने व्यापारियों से अपील की गई। जहां व्यापारियों द्वारा भी भरपूर सहयोग करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। संयुक्त मोर्चा द्वारा भारत बंद के समर्थन में रैली प्रदर्शन करते हुए थाना चौराहा टिकरिया से पैदल मार्च निकाला पश्चात मुख्यालय स्थित बस स्टेंड परिसर में सभा का आयोजन किया गया। जहां सामाजिक मुखिया, जनप्रतिनिधियों द्वारा मचीय उद्बोधन में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 1 अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एसटी, एससी के आरक्षण के संबंध में कोटा के अंदर कोटा ,जाति का उप वर्गीकरण एवं क्रीमी लेयर के संबंध में दिए गए निर्णय के विरोध में आज 21 अगस्त 2024 दिन बुधवार को भारत बंद के समर्थन में एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्या समुदाय के समस्त सामाजिक संगठनों के द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है।साथ ही मंच के माध्यम से विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि आरक्षण पर हमला को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जब तक इस निर्णय को रद्द नहीं किया जाता हम लगातार विरोध करते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण ग्रामीण जन बड़े संख्या में उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.