कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय समिति बैठक संपन्न
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी, कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय समिति बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम, सामाजिक न्याय एवं विकास अधिकारी श्याम सिंगौर, सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी, आबकारी अधिकारी मंशाराम उइके सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मादक पदार्थों की तस्करी की प्रवृति, अवैध खेती, एनडीपीएस अधिनियम के तहत पंजीबद्ध प्रकरणों सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में गांजा, भांग आदि फसल की अवैध खेती की निगरानी करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए,उन्होंने स्कूल,कॉलेजों एवं अन्य स्थलों में अवैध रूप से उपयोग हो रहे मादक पदार्थों का पता लगाने एवं लोगों में मादक पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता का प्रसार करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों, मादक फसलों की अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में वैकल्पिक कार्यक्रम के लागू करने, जिले में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केन्द्रों का निरीक्षण मिशन मोड में नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।
