खेलनीति,उच्चशिक्षा, ग्रामीण विकास और श्रम से जुड़े विषयों पर विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने विधानसभा में उठाए प्रश्न
दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने विधानसभा में विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्नों को उठाया एवं संबंधित मंत्रालय से जबाव मांगा जिसमें मंत्रियों के द्वारा डॉ पांडे के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संदर्भ में अपने जबाव प्रस्तुत किए गए। विधायक डॉ पांडे ने खेल, उच्च शिक्षा,ग्रामीण विकास डिजिटलकरण एवं श्रम से जुड़े विषयों पर प्रश्न किए।
जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने खेल मंत्रालय से सवाल करते हुए युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, उनके क्रियान्वयन एवं भविष्य की संभावनाओं से जुड़े प्रश्न किए जिसके जबाव में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं ,सुविधाओं एवं चयन प्रकिया के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश 24 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा है एवं ओलम्पिक,पैरा ओलंपिक में भी पदक प्राप्त किए हैं तथा इसी के आधार पर मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार भी मिले हैं।
डॉ पांडे ने उच्च शिक्षा मंत्री से पी एच डी में बाह्य परीक्षक बुलाए जाने सम्बन्धी विषय एवं उनके नियम और मानदेय पर जवाब मांगा।जिसके जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा नियमावली और संपूर्ण जानकारी प्रेषित की गई।
डॉ पांडे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से पंचायतों के डिजिटल करण से जुड़े एवं उसके क्रियान्वन के विषय में प्रश्न किए जिसके जवाब में मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा बताया गया कि सभी 23011 पंचायतें डिजिटल रूप से जुड़ी हुई हैं एवं पंचायत दर्पण पोर्टल एवं ऐप के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग का संपूर्ण कार्य संचालित किया जा रहा है।
डॉ पांडे ने श्रम मंत्रालय से रजिस्टर्ड आउटसोर्स कंपनियों एवं उनके द्वारा कर्मचारियों के शोषण संबंधी शिकायतों एवं कार्यवाही पर जानकारी मांगी जिसपर श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में 44 पंजीकृत कंपनियों के द्वारा शासकीय विभाग में अपनी सेवाएं दी जा रही हैं और अभी तक किसी कर्मचारी के द्वारा शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है शिकायत हेतु सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यम से विकल्प भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
