सीवरेज लाइन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें – सोमेश मिश्रा
कलेक्टर ने की सीवरेज कार्य की प्रगति की समीक्षा
मंडला 21 मार्च 2025
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नगरीय निकाय द्वारा किये जा रहे सीवरेज प्लांट की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीवरेज कार्य को प्राथमिकता के साथ अप्रैल 2025 तक पूर्ण करें तथा सीवरेज कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सीवरेज कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई रोड के मरम्मत गुणवत्ता के साथ करें। कलेक्टर ने कहा कि सीवरेज लाइन से शत प्रतिशत घरों को जोड़े। उन्होंने नपा टीम द्वारा की गई सिविल लाइन के कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, एसडीएम सोनल सिडाम, सीएमओ नगर पालिका गजानंद नाफड़े सहित नगरीय निकायों से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
