फील्ड ट्रिप के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत हुए बच्चे
किड्जी प्ले स्कूल के बच्चों ने किया स्टेट बैंक,नगर पालिका,यातायत थाना,पुरातत्व विभाग का भ्रमण
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडल। किड्जी प्ले स्कूल सिविल लाइन्स मंडला ने नन्हे विद्यार्थियों के लिए एक मनोरम फील्ड ट्रिप का आयोजन किया,इस अभियान का उद्देश्य इन नन्हें बच्चों को पब्लिक सेक्टर की आवश्यक जानकारी के साथ व्यापक बनाना, स्कूली शिक्षा के साथ हमारी दैनिक गतिविधियों में इन विभागों के योगदान से अवगत कराना रहा, स्कूली शिक्षकों के मार्गदर्शन में, बच्चों ने विभिन्न स्थानों स्टेट बैंक,नगर पालिका फायर स्टेशन,यातायात थाना और पुरातत्व संग्रहालय स्थानों का भ्रमण किया और इनके कार्यों के हमारी दिनचर्या में योगदान से अवगत हुए।फील्ड ट्रिप ने न केवल बच्चों के ज्ञान को बढ़ाया बल्कि टीम वर्क और सामाजिक संपर्क को भी बढ़ावा दिया। शिक्षकों और स्कूल स्टाफ ने पूरे भ्रमण के दौरान एक सुरक्षित और आनंददायक वातावरण सुनिश्चित किया।संस्थानों पर उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों को संस्थाओं के कार्यों से परिचित कराया साथ ही साथ बच्चों को उत्साहपूर्वक नए ज्ञान और अनुभव साझा करते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की, यातायात थाने में सूबेदार योगेश राजपूत ने बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित जीवन के लिए नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया, इसी तरह से स्टेट बैंक में सदस्य शिखा सिंगौर,प्रीति कछवाहा,गुंजन तिवारी ने बैंकिंग गतिविधियों की जानकारी,नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा,उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा की मौजूदगी में फायर शाखा के सदस्यों ने आवश्यक जानकारी ,पुरातत्व विभाग में मौजूद जिम्मेदार सदस्यों ने बच्चों को विभागीय संबंधी जानकारी से अवगत कराया, स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूली पाठ्यक्रम के साथ साथ मौजूदा स्थान पर विजिट कराने से बेहतर जानकारियां उपलब्ध होने पर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया ।फील्ड ट्रिप के संचालन में स्कूल प्राचार्या श्रीमती शालिनी शुक्ला एवं कोऑर्डिनेटर श्रीमती राशि पमनानी का विशेष योगदान रहा।