अंजनिया कॉलेज में हुआ बाल विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम
मंडला 14 फरवरी 2025
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा के निर्देशानुसार एवं सर्वोच्च न्यायालय के बाल विवाह पर निर्णय को जन सामान्य तक पहुंचने के उद्देश्य से बाल विवाह के दुष्परिणामों पर विविध कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय अंजनिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एन.के. हरदहा ने कहा कि कम उम्र में विवाह करने से अनेक शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुख्य वक्ता के रूप में मास्टर रिसोर्स पर्सन श्री तारेंद्र झरिया द्वारा बाल विवाह करने से सम्बंधित विभिन्न विधिक पक्ष को विद्यार्थियों के सामने रखा गया। उन्होंने कहा कि जब कभी आपको ज्ञात हो कि कहीं बाल विवाह हो रहा है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं तथा आपका नाम गोपनीय रखा जाता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं स्लोगन लेखन कर बाल विवाह के दुष्प्रभाव पर अपने विचार रखे। पोस्टर निर्माण में यशवंत धुर्वे, साहिल आर्मो तथा स्लोगन लेखन में डोसांशु धुर्वे, अनिल मरकाम ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. विजय मौर्य, डॉ. घनश्याम झरिया, डॉ. गरिमा छाबड़ा, श्री संदीप चौरसिया, श्री संतोष नंदा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
