ज्ञान दीप स्कूल की एलुमनाई मीट 2025 का हुआ भव्य आयोजन

देश विदेश में सीधा प्रसारण देख रोमांचित हुए जान दीप स्कूल के पूर्व छात्र…

13

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला के पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया गया। एल्युमिनाई मीट 2025 में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से ज्ञानदीप के पूर्व छात्र मंडला पहुंचे थे। कार्यक्रम को भव्य व यादगार बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। सबसे पहले इस एल्युमिनाई मीट में शामिल होने वाले सभी पूर्व छात्र नगर पालिका परिसर में एकत्र हुए और उसके बाद ढोल और धमाकों के साथ थिरकते हुए सभी ज्ञानदीप स्कूल पहुंचे। ज्ञानदीप स्कूल के प्रवेश द्वार में वर्तमान छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर और पुष्प बरसाकर उनका स्वागत / अभिनंदन किया गया। स्कूल में प्रवेश करते ही पूर्व छात्र अतीत की सुनहरी यादों में खोए नजर आए। मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत एडीएम अरविंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिव डॉक्टर संजय तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य संजय मिश्रा व लक्ष्मीनारायण पटेल भी उपस्थित थे।

दीप प्रज्वलन बाद ज्ञानदीप स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण करते हुए कॉलेज एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉक्टर संजय तिवारी ने स्कूल प्रबंधन की तरफ से सभी पूर्व छात्रों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत ही खुशी का पल है कि देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्व छात्र इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। दिल्ली, नोएडा, पूना, रायपुर, दुर्ग, दमोह, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, नागपुर, बैंगलोर आदि जगहों से यहां पहुंचे। स्कूल से पढ़कर पूर्व छात्र भारतीय सेना, प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, न्यायिक सेवा, अधिवक्ता और विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे। मंडला जिले के प्रतिष्ठित अधिवक्ताओं में स्कूल के पूर्व छात्र शामिल है। उसकी ऑटोमोबाइल्स, ट्रैक्टर, कंफेक्शनरी, टाइल्स, माइनिंग, होटल इंडस्ट्री, स्कूल इंडस्ट्री सहित विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में दक्षता रखते हुए जिले की अर्थव्यवस्था में 25% योगदान दे रहे हैं। इस आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने मंडला कलेक्टर व संस्था के अध्यक्ष डॉ सोमेश मिश्रा का खास तौर से जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पहल पर ही यह कार्यक्रम यहां आयोजित हुआ है। उन्होंने पूर्व छात्रों का आवाहन किया कि वह इस स्कूल के उत्थान में हर तरह का अपना योगदान दें। संजय तिवारी ने कहा कि इस बार तो यह मीट ओपन मैदान में हुई है लेकिन अगला सम्मेलन कॉन्फ्रेंस हॉल में होगा।

संस्था की वरिष्ठतम शिक्षिका तपोशी सिंह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि आज वह सभी छात्र यहां मौजूद हैं जो पिछले 30 – 35 साल पहले यह अध्यनरत थे। आज कई ऐसे कई छात्र नज़र आ रहे है जिनको हमने पढ़ाया और उनके साथ-साथ उनके बच्चों को पढ़ने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्था के पूर्व छात्र आज भी उतने ही आदर से मिलते हैं जैसे बचपन में मिलते थे। उन्होंने अपना एक संस्मरण सांझा किया जब वो स्कूल की ट्रिप लेकर इंदौर गई थी और उन्हें कोई परेशानी का सामना करना पड़ा तब उन्होंने इंदौर में पदस्थ एडिशनल एसपी व ज्ञान दीप के पूर्व छात्र अंकित शुक्ला के संपर्क किया और उन्होंने तत्काल समस्या का समाधान कराया। जब वे यह संस्मरण सुना रही थी तब अंकित भी सम्मलेन में मौजूद थे। स्कूल के छात्राओं द्वारा शानदार छत्तीसगढ़ी और पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया गया। पूर्व छात्रों की तरफ से दीपक गुप्ता और ताजिम अल्वी ने अपने स्कूल के दिनों के संस्मरणों को कविता के जरिए प्रस्तुत कर माहौल बना दिया।

इस दौरान स्कूल की अनेक पूर्व छात्राओं ने अपने संस्मरण साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे आज एक सफल जीवन व्यतीत करने में स्कूल के दिनों में टीचर्स द्वारा दी गई सीख कमा आई। ऐसे ही संस्मरण मंडला के स्थापित अधिवक्ताओं और व्यवसायी ने भी व्यक्त किया, जो स्कूल के पास आउट होकर अपने क्षेत्र में काफी नाम कमा रहे हैं। पूर्व छात्रों की तरफ से संस्था को एक मोमेंट गिफ्ट किया गया। आभार प्रदर्शन प्राचार्य रफीक खान ने किया कार्यक्रम का संचालन वैशाली सिंह ने किया। मंचीय कार्यक्रम के बाद सभी पूर्व छात्रों ने अपने-अपने क्लासरूमों का भ्रमण किया और यादगार तस्वीरें ली। स्कूल परिसर से सभी पूर्व छात्र माहिष्मती घाट के लिए कारों के काफिले के साथ रवाना हुए और संध्या आरती में शामिल हुए। कार्यक्रम का दूसरा चरण होटल किंगफिशर में हुआ जहां समस्त पूर्व छात्र एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर हुई और फिर शुरू हुआ डांस और मस्ती का सिलसिला। कई लोगों ने अपनी प्रतिभा के हुनर दिखाते हुए एक से बढ़कर एक नग्मे प्रस्तुत कर माहौल को यादगार बना दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्रों को स्मृति-चिह्न भेंट कर अगले साल फिर मिलने का वादा करते हुए विदा किया गया। इस कार्यक्रम के भव्य और सफल आयोजन के लिए पूर्व छात्रों ने संस्था के अध्यक्ष व कलेक्टर सोमेश मिश्रा के प्रति आभार ज्ञापित किया, जिनकी पहल की वजह से यह कार्यक्रम संभव हो सका।

अमेरिका में बैठकर देखा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण –
ज्ञान दीप स्कूल की एल्युमिनाई मीट 2025 का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल किया गया। इस प्रसारण को देश-विदेश में मौजूद ज्ञानदीप के पूर्व छात्रों ने देखा और इसके सहभागी बने। शैली व विपिन पटेल ने अमेरिका के ग्रीनवुड इंडियाना से इस कार्यक्रम को देखा और इसकी एक यादगार तस्वीर भी साझा की। बड़ोदरा गुजरात में मौजूद नीति गुरु ने बताया कि यूट्यूब पर इस कार्यक्रम को उन्होंने अपने परिवार व कॉलोनी वासियों के साथ लाइव देखा और बाकायदा एक छोटा समारोह भी आयोजित किया। इंडियन आर्मी में कर्नल और खामगांव महाराष्ट्र में पदस्थ ओमेश शुक्ला व जम्मू में पदस्थ कर्नल विक्रम सिंह सहित अनेक पूर्व छात्रों ने इसे लाइव देखा और इसकी सराहना की।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

08:27