वूशु कोच राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी पूर्णिमा रजक की एक और उपलब्धि
रेवांचल टाईम्स – मंडला के नाम 5 पदक हुए
1 स्वर्ण पदक
2 सिल्वर पदक
2 कांस्य पदकमंडला- मंडला जिला वूशु संघ सचिव माया रजक ने बताया कि 14 से 16 जून 2024 तक मारवाड़ी धर्मशाला*सतना* में 25वीं राज्यस्तरीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों ने भाग लिया
इस प्रतियोगिता में लगभग मप्र के 38 जिलों से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया
और इस प्रतियोगिता में देश के राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, अवार्डी खिलाड़ियों ने भाग लिया
यह प्रतियोगिता तीन दिन तक आयोजित कि गई
प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर योगेश ताम्रकार जी के मुख्य अतिथि में किया गया
प्रतियोगिता में मंडला जिले के 5 खिलाड़ियों ने सचिव माया रजक एवं कोच पूर्णिमा रजक के मार्गदर्शन पर भाग लिया
मंडला जिले के वूशु खिलाड़ियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 पदक पांचों खिलाड़ियों ने प्राप्त किए
1. शौर्य मिश्रा ने 56 किलोग्राम में 4 फाइट जीत कर स्वर्ण पदक जीता
2. साद रहमान ने 3 फाइट जीतकर रजत पदक जीता
3. यश भांगरे ने 3 फाइट जीतकर रजत पदक जीता
4. श्रेयांस चौरसिया ने कांस्य पदक जीता
5. समर्थ विश्वकर्मा ने कांस्य पदक जीता
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी शौर्य मिश्रा आगामी राष्ट्रीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता जो कि कोयंबटूर में 26 से 31 जुलाई से आयोजित जूनियर नैशनल में भाग लेंगे।
साथ ही यह प्रतियोगिता मप्र वूशु संघ के द्वारा आयोजित की गई और भारतीय वूशु संघ के नियमानुसार सम्पन्न की गई।
वही यह प्रतियोगिता मप्र वूशु संघ के कार्यकारणी सदस्य एवं सतना वूशु संघ के सचिव शैलेन्द्र शर्मा द्वारा पहली बार सतना जिले में आयोजित की गई।