हालोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते 4 ट्रेक्टर को खनिज विभाग ने पकड़ा

53

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर मण्डला के निर्देशानुसार खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाहियों की जा रही है। इसी तारतम्य में प्राप्त शिकायत के आधार पर तथा कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार ग्राम कोको तहसील बिछिया अन्तर्गत हालोन नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुये 04 वाहनों कमंशः वाहन ट्रेक्टर कमांक MP51ZC1075, वाहन ट्रेक्टर कमांक MP51ZC1043 एवं 02 वाहन न्यू पावर टेक्टर एवं इसी प्रकार ग्राम कामता में भी अवैध रूप परिवहन करते हुय 02 वाहनों कमशः न्यू पावर टेक्टर को खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन करते हुये जप्त किया गया ।उक्त संलिप्त वाहनों को जप्त कर शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना बिछिया, एवं चौकी टाटरी की सुपुर्दगर्मी में दिया गया। उक्त वाहनों के विरूद्ध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया गया है। उक्त कार्यवाहियों प्रभारी अधिकारी (खनिज) सहायक खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक, एवं खनिज अमले द्वारा की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.