पंच मुखी हनुमान मंदिर में सावन मास में अखण्ड रामचरित्र मानस का पाठ का आयोजन

64

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के निवास नगर के प्रसिद्ध पंच मुखी हनुमान मंदिर आमाडोगरी में पवित्र सावन मास में राम रस का गान लगातार चल रहा है जिसके पठन के लिए निवास, आमाडोगरी ,घुननेर, विशनपुरा, विझोली, अमगवा,आदि गांव के लोग आकर राम रस का गायन कर धर्म लाभ ले रहे है वही अलग अलग मंडली के द्वारा भी आकर सप्ताह में 4 दिन रामचरित्र मानस का पाठ कर सभी को सुना कर जीवन को धन्य कर रहे है विशेष जानकारों का कहना है कि रामचरित्र मानस पाठ के सुनने मात्र से मानव के पाप कट जाते है वही मंदिर के पुरोहित द्वारा हर मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाता है जिसको सुनने के लिए आसपास के लोग आते है वही पंच मुखी हनुमान मंदिर में चल रहे रामचरित्र मानस के पाठ का वाचन करने के लिए भारी सख्या में महिलाएं लड़की और कन्या पहुँच रही है ।विदित हो कि पंच मुखी हनुमान मंदिर में शिव परिवार और न्याय देवता शनि देव भी विराजमान है जिसके कारण सुबह से लेकर देर रात तक पूजन करने वालो का जमाबड़ा लगा रहता है ।वही यह मंदिर रोहित राजा चौकसे के द्वारा दान में दी गई भूमि पर बना है जिनके पूर्वजो के द्वारा यहां पर एक पीपल का पेड़ लगाया गया है बहुत प्रचीन पीपल का पेड़ है के नीचे यह मंदिर है और पंच मुखी हनुमान जी दछिन मुखी है जो यहां आने वालों की समस्य परेशानी का नाश करते है ।वही रामचरित्र मानस के 31 पाठ होने की बात समिति के सदस्यों ने बताया है उसके बाद सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ किये जांएगे ।जानकारी के अनुसार यहाँ पर नगर के कोई भी व्यक्ति अपने परिवार सुख सम्रद्धि के लिए अपनी इच्छा से पाठ करा रहे है उसके लिए बाहरी समिति नगर के लोगो को पहले प्राथमिकता दे रही है ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.