स्कूल परिसर मे असामाजिक तत्वों द्वारा फेकी जा रहीं हैं शराब की बोतलें स्कूल मे अधमरी बिल्ली फेंकने जाने बना दहशत का माहौल

163

स्कूल परिसर मे असामाजिक तत्वों द्वारा फेकी जा रहीं हैं शराब की बोतलें

स्कूल मे अधमरी बिल्ली फेंकने जाने बना दहशत का माहौल

स्कूल द्वारा लगातार की जा रही है बाउंड्री वॉल की मांग

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत सेमरखापा मे संचालित पीएम श्री शास. हाईस्कूल सेमरखापा (मण्डला) में बांड्रीबाल न होने के कारण आसमाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव किया जा रहा है । स्कूल प्रबंधन ने बताया की स्कूल मे वाड्रीवाल न होने के कारण असमाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतलें, मलमूत्र भरकर पाऊच फेक कर स्कूल परिसर मे लगातार गंदगी की जा रही है मिली जानकारी अनुसार 15/06/2024 को लिखित रूप से ग्राम पंचायत में सूचना दी गई, परन्तु आज दिनाँक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विगत 05/08/2014 दिन सोमवार को एवं दिनांक 06/08/2024 दिन मंगलवार को
पानी की टंकी के पास बैठकर गाली – गलौज, जोर जोर से चिल्लाना, सीटी बजाने, अर्द्धमरी बिल्ली को प्राथमिक शाला की खिड़‌की से कमरे मे फेकने से शाला में अध्ययनरत छात्र/छात्रों, शिक्षक डर, दहशत का माहौल बना हुआ है शाला में अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा ही साथ ही छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ कभी भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। समय रहते यदि इन असमाजिक तत्वों की नहीं रोका गया तो छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ कोई बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।
एकीकृत शासकीय पीएम श्री हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य के के हरदहा द्वारा बताया गया, विद्यालय परिसर मे बाउंड्री वॉल एवं चौकी दार की व्यवस्था न होने से आसपास के असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार शाला मे पदस्थ शिक्षिकाओं एवं अध्ययन कर रही बच्चियों को परेशान किया जा रहा है। हमारे द्वारा लगातार वरिष्ठ कार्यालय से शाला मे बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग की जा रही है पर अभी तक इस विद्यालय मे बाउंड्री वॉल का निर्माण नही हो सका जो पहले फैंसिंग लगवाई गई थी उस भी इन तत्वों द्वारा तोड़ दिया जहां मात्र शोपीस की तरह केवल गेट खड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में करीबन 12-13 महिला शिक्षिका और 02 सौ के आसपास बच्चियां अध्ययन कर रही है।

इनका कहना है –

विद्यालय के आसपास असमाजिक तत्व आये दिन हुजूम लगाकर कक्षा रूम मे पत्थर फेंकने के साथ शराब की बाटल आदि फेंक कर परेशान किया जा रहा है। महिला शिक्षकों से अभद्रता भी की जाती जिससे खतरा बना हुआ है। जिसकी शिकायत हमने ग्राम पंचायत को की है।

के के हरदहा
प्रभारी प्राचार्य
शास. पीएम श्री विद्यालय
सेमरखापा, मण्डला

आपके द्वारा मामला संज्ञान मे लाया गया है इस संबंध मे तुरंत कार्यवाही कर पुलिस थाना को भी सूचित किया जायेगा।

इंजी. कमलेश तेकाम
उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति
जिला पंचायत, मण्डला

[pdf_embed url=”https://revanchaltimes.com/wp-content/uploads/2024/08/New-Doc-08-06-2024-15.37_1.pdf”]

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.