पूर्व केंद्रीय मंत्री कुलस्ते कीआगवाई में होगा भूमि पुजन व लोकार्पण कार्यक्रम……

282

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुलस्ते कीआगवाई में होगा भूमि पुजन व लोकार्पण कार्यक्रम……

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए पलारी ओर केवलारी देगे ज्ञापन…

दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – केवलारी- दिनांक 10 अगस्त 2024 दिन शनिवार को नगर परिषद द्वारा आयोजित परिषद क्षेत्र के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रम फग्गनसिंह कुलस्ते सांसद मंडला के मुख्य अतिथि, ठाकुर रजनीश सिंह विधायक केवलारी, राकेश पाल पूर्व विधायक केवलारी, आलोक दुबे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सिवनी के विशेष अतिथि में कृषि उपज मंडी प्रांगण में दोपहर 1:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। सुनीता देवी सिंह बघेल अध्यक्ष नगर परिषद के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र के वार्डो मे स्वीकृत 8 करोड़ 68 लाख रुपए के 43 सीसी रोड, नाली निर्माण कर्यो का भूमि पूजन एवं वार्ड नंबर 13 -9-एवं 7 मे एक करोड़ 34 लाख के पूर्ण निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं नगर परिषद क्षेत्र में प्रगतिरत 4करोड 46 लाख के निर्माण कार्यो की समीक्षा सहित शासन द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण संवर्धन -की दिशा मे एक पेड़ मां के नाम पर पोधा रोपण कार्यक्रम होगा।
एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टापेज सहित विभिन्न निराकरण के लिए सोपेगे ज्ञापन….
पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते सांसद मंडला के आगमन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नैनपुर से छिंदवाड़ा सेक्सन मे केवलारी विधानसभा मुख्यालय व पलारी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए ब्राड गेज रेल संघर्ष समिति व जागरूक नागरिक सोपेगे ज्ञापन ।स्मर्णीय है वनवे लाइन ओर मात्र चलने बाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से पलारी व केवलारी क्षेत्र के लोग आक्रोषित है । रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का केवलारी व शहडोल नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन रीवा एक्सप्रेस ट्रेनों का पलारी मे स्टापेज सहित केवलारी में आरक्षण खिड़की चालु कराये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.