एसडीएम ने किया शासकीय गेहूं उपार्जन केंद्र नैनपुर का औचक निरीक्षण

10

 

 

मंडला 11 अप्रैल 2025

एसडीएम नैनपुर श्री आशुतोष ठाकुर द्वारा मण्डी प्रांगण नैनपुर में स्थापित शासकीय गेहूं उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया एवं उपार्जन केंद्र में आने वाले कृषकों के लिए उपलब्ध समस्त सुविधाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने उपार्जन केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि कृषकों को अपनी उपज विक्रय करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल एवं छाया की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने मण्डी सचिव नैनपुर को निर्देशित किया कि मण्डी समिति नैनपुर के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों के प्रतिदिन के फसलों के खरीदी/स्टॉक की सतत् निगरानी करें तथा प्रतिदिन के क्लोजिंग स्टॉक की व्यापारीवार जानकारी एस.डी.एम. कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि तत्काल नायब तहसीलदार नैनपुर के नेतृत्व में सक्षम मण्डी अधिकारी के द्वारा मण्डी क्षेत्र में व्यापारियों के स्थापित गोदामों का निरीक्षण करावें यदि निरीक्षण के दौरान कोई अनियमितता पाई जाती है तो मण्डी अधिनियम में विहित प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

22:59