जल गंगा संवर्धन अभियान – बाँदरबाड़ी पंचायत में ’अपनी मिट्टी अपना जल’ संरक्षण हेतु बोरी बंधान

8

 

मंडला 11 अप्रैल 2025

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाँदरबाड़ी में ’अपनी मिट्टी अपना जल’ को संरक्षित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। पंचायत के चेक डैम में बोरी बंधान का कार्य संपन्न हुआ, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अभियान का मुख्य लक्ष्य वर्षा जल को अधिक समय तक रोकना और मिट्टी के कटाव को कम करना है। चेक डैम में बोरियों की श्रृंखला बनाकर पानी के प्रवाह को धीमा किया गया, जिससे भूजल स्तर में वृद्धि होगी और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। ग्राम पंचायत सरपंच ने इस अवसर पर कहा कि अपनी मिट्टी अपना जल को बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हम सभी ग्रामवासी मिलकर अपने जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने और मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बोरी बंधान एक सरल लेकिन प्रभावी तकनीक है, जो हमारे खेतों और आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:57