सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत दस बसों पर कार्यवाही की गई

7

 

मंडला 29 अक्टूबर 2024

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिले में नियम विरूद्ध संचालित वाहनों की चैंकिग का अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा उक्त निर्देशों के तहत सोमवार को मण्डला से डिण्डोरी तथा मण्डला से जबलपुर मार्ग पर वाहनों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 25 वाहनों की जांच की गई, जिसमें फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, फर्स्टएड बॉक्स, ओव्हरलोडिंग एवं अधिक किराया लेने के संबंध में जांच की गई। नियम विरूद्ध चल रही 10 बसों पर मोटरयान अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत 21 हजार 500 रूपए का समन शुल्क वसूला गया। चैकिंग अभियान में जिला परिवहन कार्यालय मण्डला से राहुल उइके, जयप्रकाश उपाध्याय और अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार से वाहन चैकिंग का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.