डेयरी साइंस कॉलेज से प्रशस्त होगा जबलपुर के डेयरी उद्योगों के विकास का मार्ग

16

रेवांचल टाईम्स – जबलपुर से डेयरी साइंस कॉलेज उज्जैन ले जाने का प्रयास जबलपुर के साथ धोखा, PWD मंत्री श्री राकेश सिंह को युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर/ डेयरी साइंस कॉलेज से जबलपुर के डेयरी उद्योग एवं उत्पादों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, डेयरी साइंस कॉलेज जबलपुर से उज्जैन ले जाने का सरकारी प्रयास जबलपुर के साथ धोखा है इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों को सामुहिक प्रयास करने चाहिए, उक्त मांगपत्र संबंधी ज्ञापन युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव रिज़वान अली कोटी के नेतृत्व में लोकनिर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह सौंपकर डेयरी साइंस कॉलेज जबलपुर से उज्जैन स्थानांतरण न किए जाने की मांग की, युवा कांग्रेस के ज्ञापन पर मंत्री श्री सिंह ने संबंधित विभाग से वास्तविक स्थिति की जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
युवा कांग्रेस के रिज़वान अली कोटी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2019 में जबलपुर में डेयरी उद्योग के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं एवं वेटनरी तथा कृषि छात्रों को बेहतर शिक्षण संस्थान उपलब्ध करवाने संबंधी आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने डेरी साइंस कॉलेज शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी तथा कॉलेज के विकास के लिए राशि का प्रावधान भी कर दिया था, लेकिन 2020 में सरकार बदलते ही डेयरी साइंस कॉलेज की स्थापना अधर में चली गई और उसे अब उज्जैन ले जाने की तैयारी की जा रही है जो जबलपुर के साथ धोखा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
ज्ञापन के दौरान राहुल बघेल, ज़फर खान, एजाज़ अंसारी,बादल पंजवानी,कपिल भोजक, शफी खान,सिकंदर खान, ज़ुबैर मालगुजार आदि उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.