हनुमानताल का जीर्णोद्धार करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी,विकास के साथ विरासत को संजोने का कार्य करेंगे: डॉ अभिलाष पांडे

16

22 वर्ष बाद शुरू हुआ ऐतिहासिक हनुमानताल का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने किया भूमिपूजन

दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर,17 फरवरी। शहर के मध्य उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत स्थित हनुमानताल तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन विधायक डॉ अभिलाष पांडे एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा सोमवार को दीनानाथ क्रासिंग हनुमानताल में संपन्न हुआ,कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि आज उत्तर मध्य विधानसभा के लिए बड़ी प्रसन्नता का विषय है,जिस 5S (शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सेवा और संस्कार)को लेकर हम कार्य कर रहे हैं इस सारे विषयों को लेकर पहले हमने अपने घोषणापत्र में कहा था कि हनुमानताल तालाब का उन्नयन करेंगे, 22 सालों के पश्चात हनुमानताल तालाब का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य हो रहा है,तालाब को नियमानुसार खाली करके साफ किया जायेगा एवं इसकी सिल्ट निकालने का कार्य किया जाएगा तालाब को चारों ओर से हम फेंसिंग भी कर रहे हैं इसमें एरियटर्स भी लगा रहे हैं ताकि पानी साफ रहे.साथ ही रिटर्निंग वॉल के लिए भी हम काम करने वाले हैं यहां पर घूस की बड़ी समस्या है आप देख रहे हैं तालाब के चारों तरफ विभिन्न धर्मों के मंदिर है तथा जैन समाज का आदिनाथ भगवान का मंदिर भी यहां पर है और इस तालाब का उन्नयन करके मेरी मंशा ये है कि जिन तालाब ने, कुओं ने, बावड़ियों ने, चौपड़ों ने हमारी पीढ़ियों को जीवन देने का काम किया है उसको संरक्षित और संवर्धित करके आने वाली पीढ़ी को सौंपना चाहते हैं ये जल स्तर को बनाए रखने के हमारे लिए वरदान हैं इसलिए हनुमानताल तालाब के उन्नयन के लिए आज 67 लाख रुपए का एक टेंडर हुआ है और एक सवा करोड़ रुपए का टेंडर और करवा रहे हैं कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ 92 लाख की राशि से तालाब को बहुत सुंदर, भव्य और अच्छा बनायेंगे और यदि मंशा और है तो आने वाले समय में यहां पर वोट भी चलाईं जाएं जिससे लोगों के पर्यटन के साथ साथ आय का स्त्रोत भी बन सके और तालाब को व्यवस्थित रखने में सहायता मिल सके ये हमारे उत्तर मध्य विधानसभा के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित होने वाला है।

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों के द्वारा की कई कोई भी घोषणा और वादा पूरा करना हमारा प्राथमिक कर्त्तव्य है जिसके लिए नगर निगम और पूरी एम आई सी प्राथमिकता से इसके लिए प्रतिबद्ध है विधायक जी ने मुझसे जो भी अपेक्षाएं की हैं निगम की ओर से उसे पूरा करने का हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा और आगे अगर उसमें कुछ राशि की भी आवश्यकता होगी तो उसे भी प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कहा कि जिस दिन से डॉ अभिलाष पांडे जी ने उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक की शपथ ली है उस दिन से ही इतने कम समय में विकास के अभुतपूर्व कार्य शुरू किए हैं इससे पता चलता है कि जब एक जिम्मेदार और पढ़ा लिखा ऊर्जावान युवा जनप्रतिनिधि बनता है तो किस प्रकार विकास के नए नए आयाम स्थापित करता है,भारतीय जनता पार्टी की देश,प्रदेश और जिले की सरकार तेजी से जनकल्याणकारी कार्यों को कर रही है इसके लिए मैं बहुत धन्यवाद देता हूं।

इस दौरान एम आई सी सदस्य राम सोनकर, सुभाष तिवारी,दामोदर सोनी, क्षेत्रीय पार्षद कविता रैकवार, मंडल अध्यक्ष राहुल रजक,जागृति शुक्ला,सपन यादव,पुष्पराज पांडे,जैन समाज से अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन, एवं अग्रवाल समाज अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,योगेंद्र दुबे,मुकेश यादव,सुशील शुक्ला,सुरेन्द्र पांडे, अजय तिवारी,राजेश ठाकुर,सीताराम सेन,सुधा तिवारी,संतोष लालवानी,मनीष जैन कल्लू,राजकुमार गुप्ता,सोनिया सिंह,प्रतिभा भापकर,वर्षा सेन,आयुष चौबे,मनीष शिवहरे,टिकेंद्र यादव,अंकित पाठक,सनी सोनकर,पीयूष अग्रवाल, राज रजक,आनंद तिवारी नीतू दुबे आदि पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीयजन उपस्थित था

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

03:45