किराना दुकानों में मिल रहा डीजल पेट्रोल और रसोई गैस…

सरेआम किया जा रहा अवैध कीमत में विक्रय..शासन प्रशासन की मिलीभगत

176

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कई तरह के अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं अवैध कारोबार को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है दिखाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कई तरह की दुकानों में रसोई गैस डीजल और पेट्रोल का विक्रय अधिक कीमत पर किया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह सब कुछ शासन प्रशासन की मिली भगत से चल रहा है जानकारी मिली है कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले के ग्राम डी ठोरी एवं पाठlसिहोरा सहित सालीवाडा और कई ग्रामों में डीजल पेट्रोल और रसोई गैस का अवैध विक्रय किया जा रहा है ग्राम डीठौरी में किताब में 880 रुपए में और ब्लैक में ₹1000 में रसोई गैस विक्रय हो रही है यहां पर कई तरह की दुकानों में रसोई गैस डीजल पेट्रोल का विक्रय हो रहा है सभी दुकानों की आकस्मिक जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए ऐसी जन अपेक्षा है यह कार्यवाही संपूर्ण मंडला जिले में की जाए तो बेहतर होगा ऐसी नागरिकों की मांग है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:14