झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान प्रशासन, मंडला में ग्रामीणों की जान से खिलवाड़!
रेवांचल टाइम्स – मंडला।मध्य प्रदेश के मंडला जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की बढ़ती गतिविधियों पर न तो शासन सख्ती दिखा रहा है और न ही प्रशासन। नतीजा यह है कि जिले के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में ये फर्जी चिकित्सक इलाज के नाम पर खुलेआम लूट मचाए हुए हैं।
स्थानीय सूत्रों की मानें तो इन झोलाछाप डॉक्टरों के पास जो भी डिप्लोमा या प्रमाण पत्र होते हैं, वह या तो संदिग्ध हैं या फिर उनसे इतर पद्धतियों में इलाज किया जा रहा है। अधिकांश झोलाछाप बिना किसी वैध एलोपैथिक योग्यता के एलोपैथी चिकित्सा कर रहे हैं, जो सीधे-सीधे मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इन पर कोई ठोस और परिणामकारी कार्रवाई अब तक नहीं हुई है। यहां तक कि यह जांच भी नहीं की जा रही कि इनके डिप्लोमा असली हैं या नकली।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों को कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से ये निर्भय होकर गांव-गांव इलाज के नाम पर ठगी कर रहे हैं। प्रशासन की उदासीनता से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
जनता की मांग है कि सरकार इन फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त और दंडात्मक कार्रवाई करे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता की सेहत से हो रहा खिलवाड़ रोका जा सके।
