उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत विवेकानंद वार्ड में विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
विकास कार्यों में हो लोगों का सीधा जुड़ाव,हर कार्य व्यवस्थित करना मेरी प्राथमिकता: डॉ अभिलाष पाण्डेय
दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर,24 अप्रैल । उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने शुक्रवार को विवेकानंद वार्ड अंतर्गत पीपलेश्वर गार्डन में 15.73 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया एवं क्षेत्र में व्यवस्थित विकास और उसमें लोगों का सीधा जुड़ाव हो इसके लिए भी कार्य करने की बात कही,साथ ही क्षेत्रीय पार्षद सोनिया रंजीत सिंह भी उपस्थित थी.
इस दौरान विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि उत्तर मध्य विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है और विगत 18 माह के कार्यकाल में हमने अपने विजन के अनुरूप 5s ( शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सेवा और संस्कार)में कार्य करने का प्रयास किया है साथ ही साथ हमारी कोशिश कार्यों में व्यवस्थित और गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो इसकी भी चिंता की जा रही है।
अभी आज हमनें स्वामी विवेकानंद वार्ड के अंतर्गत पीपलेश्वर गार्डन में 15.73 लाख रुपए की लागत से सौन्दर्यकरण जिसमें गेट, पुराई, पुताई पेवर ब्लॉक, झूले, जिम इत्यादि से किया जायेगा ।
साथ ही साथ मेरी सदैव से मंशा रही है कि विकास को लोगों से जोड़कर कार्य करने की , इसलिए हम कोशिश करते हैं कि उत्तर मध्य विधानसभा में जो भी विकास कार्य हों उनका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले और वो इससे जुड़कर इसके संरक्षण में भी योगदान दें क्योंकि निर्माण के बाद रखरखाव और उसकी चिंता करना हम सभी का दायित्व है और मैं जनता से ज्यादा दायित्ववान और जागरूक किसी को नहीं समझता हूं।
उत्तर मध्य विधानसभा का सर्वांगीण विकास और सारे संकल्प पूरे किए जाएंगे आपके द्वारा दिए गए आशीर्वाद से हम निरंतर इसके लिए प्रयासरत हैं।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत ठाकुर, राहुल बैन और क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।
