आदिवासी मंडला जिला की दो छात्रों का चयन खो- खो राष्ट्रीय स्तरप्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

128

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला – आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड मवई अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल धनगांव की छात्रा वर्षा मरावी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालपी की छात्रा कुमारी रिंकी मार्को का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। मंडला जिला की दो छात्रों का चयन खो- खो राष्ट्रीय स्तरप्रतियोगिता के लिए हुआ चयन दोनों खिलाड़ी ग्वालियर में आयोजित फ्री नेशनल कैंप में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी है इसकी पश्चात वे दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर को-को प्रतियोगिता में मंडला जिले का नाम प्रतिनिधित्व करेंगी। इस सफलता पर धनगांव विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक कुशराम, शिक्षक संतोष तेकाम, धीरज सिंह, रिखीराम मार्को, सत्तन मरावी, कोच विपिन कुजूर
, राजकुमार बाबरिया, लीला पंद्रों, रामफल, दिनेश दुबे, डी. एस ठाकुर, अवध पटेल, मधु, नवीन चौरसिया, सहित समस्त पीटीआई स्टाफ ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
जिला कलेक्टर मंडला, जनजाति कार्य विभाग उच्च अधिकारी मंडला, सहायक आयुक्त प्रभारी मंडला ,जिला क्रीड़ा प्रभारी मंडला के मार्गदर्शन में यह उपलब्धियां जिले के लिए गौरव का विषय है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:39