शासकीय महाविद्यालय अंजनिया जिला मंडला में ई ग्रंथालय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

8

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में ई -ग्रंथालय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । ई ग्रंथालय के माध्यम से विद्यार्थियों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है |कार्यक्रम का आयोजन पुस्तकालय विभाग द्वारा समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विघार्थियों को ई ग्रंथालय 4.0 का प्रशिक्षण प्रदान किया गया,इस ई ग्रंथालय सॉफ्टवेयर के डैशबोर्ड पर उपलब्ध इ-बुक्स ,ई जर्नल्स ,पत्र पत्रिकाएं एवं शोध संसाधनों व अन्य सर्विसेज इस संसाधनों को रुपए के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर नवीन कुमार हरदहा जी ने स्टाफ व विद्यार्थियों को ई -ग्रंथालय के उपयोग करने हेतु प्रेरित किया, शासन द्वारा प्रारंभ किए गए इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की सराहना करते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला । ग्रंथपाल डॉ गरिमा छाबड़ा द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से राजकुमार सिगौर ,डॉ शोभना पटेल ,विजित मेश्राम ,डॉ विजय मौर्य एवं समस्त महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित रहे कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग संतोष नंदा ने प्रदान किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.