चौकी लिंगा पोंडी थाना कोतवाली मंडला ने बैटरी चोरी का किया खुलासा, वारदात के 24 घंटे के अंदर दो से चोरी की 10 बैटरी एवं मारती वेन जब्त
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला दिनांक 12.02.2025 को डायल 100 व चौकी लिंगा पोंडी को टावर में बैटरी चोरी की सूचना प्राप्त हुई। प्रकरण में रिपोर्टकर्ता शुभम हरदहा ग्राम पोस्ट मधुपुरी चौकी हिरदेनगर जो इंडस टावर लिमिटेड में टैक्निशियन के पद पर कार्यरत ने बताया कि ग्राम मोहगांव चक में लगे टावर के सेक्टर में चोरी हो गयी हैं। उक्त सूचना पर चौकी लिंगापौंडी पुलिस तत्काल मौका मोबाईल टावर मोहगांव चक पहुँची जहाँ सेल्टर का दरवाजा खुला तथा कुल 24 बैटरियों में से 10 बैटरियां (सैल) एवं कनेक्ट करने वाले कनेक्टर भी निकले हैं। घटना के संबंध में आसपास के इकट्ठे हो गये लोगों ने बताया कि एक मारूती वैन क्रमांक MP53LA0366 से 02 बजे कुछ लोग टावर में आयें और उसी वाहन से ही बैटरियां चुराकर ले गये हैं। उक्त प्राप्त बिन्दु पर पुलिस टीम द्वारा जांच प्रारंभ की गयी। विवेचना के दौरान प्राप्त तथ्यों एवं वैन की डिटेल आदि के आधार पर धनेश्वर बैरागी पिता शम्भू दास बैरागी उम्र 25 साल निवासी ग्राम छपरा निवास पुछताछ की गयी जिसने एक नाबालिक के साथ उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उक्त आरोपी एवं मामले के विधि से संघर्षरत् बालक से चोरी किया हुआ बैटरी एवं घटना में मारूती वैन जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
मामलें के खुलासा एवं मसरूका की जप्ती में चौकी प्रभारी लिंगा पोंडी उप निरीक्षक प्रवीण शर्मा, आरक्षक युवराज कुलस्ते, धनंजय वल्के की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
