कमिश्नर श्री अभय वर्मा ने रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया
मंडला 27 दिसंबर 2024
कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री अभय वर्मा ने शुक्रवार को रानी दुर्गावती महाविद्यालय में ऑडीटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑडीटोरियम में साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेंटिंग, फ्लेक्स, मंचीय व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि ऑडीटोरियम में नियमित रूप से शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऑडीटोरियम में कार्यक्रम आयोजित करने वाले विभागों के द्वारा किराया शुल्क लिया जाता है। उस राशि से ऑडीटोरियम की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं की जाती हैं। उन्होंने बताया कि ऑडीटोरियम में बैठक व्यवस्था हेतु कुर्सियाँ और टेबल खरीदा गया है। ऑडीटोरियम में एसी, पंखे लगाए गए हैं और प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग है। इस अवसर पर एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, सहायक कलेक्टर आकिप खान, नायब तहसीलदार श्री हिमांशु भलावी सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।