जिंदा को बताया मृत औऱ मुर्दो से करवा रहे सरकारी काम किया जा रहा है भुगतान,

28

मैं मरी नहीं जिंदा हूं साहब: पूजा
पंचायत का कारनामा जीवित को किया मृत घोषित 5 वर्षों से परेशान पीड़िता

रेवांचल टाईम्स – आदिवासी बाहुल्य जिले में सरकारी अमला भी अजब औऱ गज़ब जिंदा को मुर्दा बता रहे है और मुर्दो से काम करा कर उनकी हाजरी भर भुगतान कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के जिम्मेदार ने एक जीवित महिला को मृत बता दिए सरकारी दस्तावेजों में किसने किया खेल जीवित महिला को किया मृत घोषित

कलेक्टर से पीड़िता की गुहार

वही जिले में पदस्थ चंद लोगो के द्वारा अनेकों बार इंसानी सोच से बढ़कर कार्य किया जा चुका है जिसके चलते डिंडोरी जिले में विभागीय कार्य प्रणाली पर लोग सवाल खड़े करते हैं और इन्हीं चंद जिम्मेदारों की वजह से शासकीय कार्य प्रणाली हंसी का पात्र बन जाती है दुर्भाग्य तो यह है कि इन जिम्मेदारों के द्वारा बर्ती गई लापरवाही का दंश पीड़ितों को वर्षों तक भुगतना पड़ता है जो अपनी पहचान साबित करने एवं जीवित खुद को सत्यापित करने के लिए दर-दर दस्तक दे विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हैं कि हां साहब हम मरे नहीं जिंदा है डिंडोरी जिले से अभी तक ऐसे अनेकों मामले प्रकाश में आ चुके हैं इन मामलों के प्रकाश में आने के बावजूद लगातार वही गलती जिम्मेदार दोहराने में गुरेज नहीं रखते परिणाम स्वरूप लोगों को जिंदा होने के सबूत कर्मचारियों कि लापरवाही के चलते बार-बार हर बार देने पड़ते हैं

किसकी गलती से जिंदा महिला को किया मृत घोषित

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिले के अमरपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमपुरी निवासी श्रीमती पूजा बाई को ग्राम पंचायत द्वारा 16 अगस्त 2019 को मृत्यु घोषित कर दिया गया है जिसकी जानकारी महिला को कुछ महीनो के बाद लगी जब वह श्रमिक पंजीयन कार्ड बनवाने के लिए पंचायत पहुंची तब उसे पता चला कि उसका श्रमिक पंजीयन नहीं हो सकता क्योंकि ग्राम पंचायत के द्वारा उसे अमृत घोषित कर दिया गया है। वही दस्तावेजों में जिसका सत्यापन मुन्नालाल के द्वारा किया गया बतला दें ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते जीवित महिला शासकीय दस्तावेजों में मृत हो चुकी है। जो की अपनी पहचान अपने जीवित होने के सबूत दे रही है लेकिन पंचायत के जिम्मेदार है कि कानो में जू तक रेंगने का नाम ले रही है और न ही टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे।
वही तत्कालीन रोजगार सहायक की माने तो महिला को जनपद पंचायत पहुंच कर आवेदन करना चाहिए फिलहाल वर्तमान सचिव एवं तत्कालीन रोजगार सहायक अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं है सवाल यह है कि जब ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा जीवित महिला को मृत घोषित नहीं किया गया है तो आखिर इस कृत को किसके द्वारा अंजाम दिया गया है।

5 वर्षों से नहीं बन पा रहे दस्तावेज पीड़िता

ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा शासकीय रिकॉर्ड में पूजा बाई को मृत घोषित 2019 मैं किया जा चुका है जिस पर पूजा बाई के द्वारा कहां गया है कि संबल कार्ड बनवाने के लिए उसके द्वारा आवेदन किया जा रहा था लेकिन आवेदन अप्रूवल नहीं हो रहा था जब पूछताछ की गई तो पता चला कि पंचायत में उसका नाम काट कर मृत्यु घोषित कर दिया है जिस वजह से उसका संबल कार्ड बनना संभव नहीं है पूजा बाई लगातार 5 वर्षों से शासकीय दस्तावेज बनवाने के लिए परेशान है पूजा बाई के द्वारा बतलाया गया कि जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरी में उसने डिंडोरी कोतवाली में आकर लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है और शासकीय दस्तावेजों में मृत की जगह जीवित अंकित करने का निवेदन किया है वही मामले पर पुलिस के द्वारा संज्ञान लेते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है

विभागीय जिम्मेदारों की लापरवाही के अनेकों हो चुके हैं शिकार

बतला दे की डिंडोरी जिले का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अनेकों मामले जिला प्रशासन के संज्ञान में आ चुके हैं जहां ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों सहित कुछ अन्य विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते जीवित लोगों को शासकीय दस्तावेजों में मृत घोषित किया जा चुका है अब देखना यह होगा की श्रीमती पूजा को शासकीय दस्तावेजों में कब जीवित किया जाता है या पूजा जिंदा होने के बावजूद शासकीय दस्तावेजों में मृत बनी रहेगी सवाल यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही को अंजाम आखिर किसके द्वारा दिया गया है जो भी हो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा फिलहाल पीड़िता ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है और लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

हां मैं 2019 में रमपुरी पंचायत जनपद क्षेत्र अमरपुर में पदस्थ था जिस विषय की आप बात कर रहे हैं इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है इसीलिए इस विषय पर मैं कुछ भी नहीं बोल पाऊंगा मेरे द्वारा जीवित को मृत घोषित किया ही नहीं गया है।

शैलेश रजक तत्कालीन रोजगार सहायक रमपुरी पंचायत अमरपुर जनपद

मेरा संबल योजना का कार्ड नहीं बन पा रहा है मुझे मरा हुआ घोषित कर दिया गया है मुन्नालाल सचिव के द्वारा ऐसा किया गया है 5 साल हो गए जब से मैं बहुत परेशान हूं मुझे बहुत परेशानी हो रही है मेरा कोई भी कागज नहीं बन पा रहा है मैं कलेक्टर साहब से निवेदन करती हूं कि मेरी सुनवाई की जाए और मुझे मृत की जगह जिंदा घोषित किया जाए।
श्री मति पूजा बाई
पीड़िता ग्राम पंचायत रमपुरी डिंडौरी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.