प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस , रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में हुई आयोजित

18

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिला स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता सत्र 2024-25 में रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मंडला बना सिरमौर
रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में जिला स्तरीय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मंडला जिले के कुल 7 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अध्यक्ष तथा जिला कबड्डी संघ मंडला के अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी रहे साथ में नगर अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया, जनभागीदारी अध्यक्ष चंद्रशेखर निखारे, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉक्टर टीपी मिश्रा, वरिष्ट प्राध्यापक डॉक्टर एस के श्रीवास्तव, डा. पुरुषोत्तम भांवरे रहे। प्रतियोगिता का पहला मैच शासकीय महाविद्यालय बम्हनी बंजर व शासकीय कन्या महाविद्यालय मंडला के मध्य खेला गया जिसमें शा. कन्या महाविद्यालय मंडला ने बम्हनी बंजार को हराया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला व शासकीय महाविद्यालय भुआ विछिया के बीच खेला गया जिसमें आर डी कॉलेज मंडला ने भुआ बिछिया को 29 अंकों से पराजित किया । इसके बाद फाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय नैनपुर व रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के बीच खेला गया इस एक तरफा मुकाबले में रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला ने नैनपुर को 39 अंकों से पराजित कर प्रतियोगिता का सिरमौर बना। अपने उद्बबोधन में भीष्म द्विवेदी ने खिलाड़ियों को अनुशासित में खेलने तथा आने वाले विगत कुछ महीनो बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित कराने का आश्वासन दिया है तथा प्रोफेसर टीपी मिश्रा सर के द्वारा खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए अच्छे खेल प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के संगठन सचिव अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कोच, अंतर्राष्ट्रीय ऑफिशियल व भारतीय कबड्डी टीम के चयनकर्ता डॉक्टर गुलबहार खान ने प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय से पधारे क्रीड़ा अधिकारीयों द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया जिसमें डॉक्टर विवेक जायसवाल, डॉक्टर प्रशांत यादव, डॉक्टर देवेंद्र बघेल, डॉ रवि यादव, डॉ आशीष चतुर्वेदी, डॉक्टर अनूप परिहार का विशेष रूप से योगदान रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.