नीट में उत्तीर्ण हुए 26 विद्यार्थियों को प्रशानिक अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं…

225

दैनिक रेवांचल टाइम्स …कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज समय सीमा की बैठक के पश्चात नीट में उत्तीर्ण हुए जिले के 26 विद्यार्थियों को प्रशानिक अधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी के.के. त्रिपाठी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी और विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित शासकीय उच्चतर मा.वि. में अध्ययनरत कक्षा 12वी उत्तीर्ण 26 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण हुए। कलेक्टर विकास मिश्रा के विशेष प्रयास से प्रत्येक जनपदों में नीट परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क क्लास और अतिरिक्त निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई थी।
साथ ही संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण हेतु सराहनीय प्रयास किया गया। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों में मंजू लता मरावी, तृप्ति सैयाम, निशा मरावी, अर्चना, मधु बाई, स्वागता मरावी, कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी, नंदिनी परस्ते, अरुण कुमार धुर्वे, सृष्टि मरकाम, राजकरण सरैया, हिमानी मरावी, नीलम कुंजाम, अनुराग सिंह मालवीय, राजेश्वरी धुर्वे, सुलेखा धुर्वे, प्रवीण कुमार साहू, सुमित कुमार साहू, प्रियंका उरवे, रुक्मणी पंद्राम, खुशबू मरावी, रामचरण, सृष्टि मरावी, संस्कृति साहू, दामिनी परस्ते, सौरभ कुमार यादव, चंद्रावती मार्को है। योजना के अनुसार नीट परीक्षा के पूर्व तक नियमित प्रशिक्षण एवं परीक्षा संबंधी पुस्तकें प्रश्न बैंक विगत साल्ड पेपर अनसाल्वड पेपर एवं योग शिक्षको की व्यवस्था कर कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा कोंचिग कराई गई। सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का समय समय पर निरीक्षण किया गया।
इस दौरान सभी अधिकारियों ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.