कार्यकर्ता कमल का फूल बनकर चुनाव मैदान में उतरें…डॉ मोहन यादव लोकसभा प्रबंध समिति मण्डला की बैठक संपन्न….

90

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जनसंघ के जमाने से लेकर जन-जन की पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सनातन संस्कृति भारतीय लोकतंत्र सामाजिक समरसता और राष्ट्रवाद को लेकर समाज के हर वर्ग को जोड़ते हुए आगे बढ़ रही है। पवित्र भाव से हमारे रोम-रोम में भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का संकल्प है हम राजनीति किसी की गुलामी के लिए नहीं करते बल्कि ईश्वर को साक्षी मानकर भारत के भाग्य को बदलने के लिए काम कर रहे हैं हमारी तपस्या से भगवान का मन भी द्रवित हुआ है इसलिए देश को वैश्विक नेता के रूप में नरेन्द्र मोदी जैसा नेता मिला है। उक्त आशय के उदगार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित मण्डला लोकसभा की प्रबंध समिति की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि देश में हमें अच्छा से अच्छा करने का अवसर मिला आयोध्या में लगे कलंक को मिटाने का अवसर 370 धारा को हटाने का अवसर भारतीय जनता पार्टी को मिला। मानवता के आधार पर हम देश में सभी को सामर्थ्य बनाने का प्रयास करेंगे और मोदी जी के नेतृत्व में लोकसभा के कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि आज के दौर में हम अपनी ताकत को पहचानकर संकल्प लें और फग्गनसिंह कुलस्ते को पुनः मण्डला लोकसभा से विजयी बनायें। कमल का फूल बनकर और हर एक कार्यकर्ता प्रत्याशी बनकर अपने मिशन में आगे बढ़ें उन्होंने कहा कि जिस तरह देश की सेना अपने शौर्य के साथ देश की सेवा में जुटी है ठीक उसी तरह सेना को शौर्य को याद करते हुए भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूरी ताकत और समर्पण के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।

कार्यकर्ताओं के उपर केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास और भरोसा है, विष्णुदत्त शर्मा
कार्यकर्ताओं के बल पर प्रदेश की 29 सीट पर भाजपा जीतेगी

वही लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आठवीं बार भारतीय जनता पार्टी ने मोदी जी के नेतृत्व में श्री फग्गनसिंह कुलस्ते के उपर विश्वास व्यक्त किया है। जिनके उपर मोदी जी का विश्वास हो उनके उपर हमारा विश्वास और आर्शीवाद होना चाहिए। संगठन का तंत्र हमारी ताकत है इसलिए 2614 बूथ पर लोकसभा चुनाव का जीत का संकल्प दिलाने मैं आया हूं मुझे विश्वास है कि मण्डला लोकसभा लोकसभा क्षेत्र में सभी बूथ के कार्यकर्ता जीत का रंग भरेंगे। मण्डला लोकसभा भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश की सबसे बड़ा क्षेत्र है। समय कम है काम ज्यादा है अपने काम की जिम्मेदारी और अपने नेतृत्व के उपर भरोसा करते हुए हमें हर बूथ पर विजय हासिल करनी है कार्यकर्ताओं के उपर केंद्रीय नेतृत्व का अद्भुत विश्वास और भरोसा है इसलिए कार्यकर्ताओं की मेहनत और काम के बल पर हम मध्यप्रदेश की 29 सीट पर चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण और विकास हमारी ताकत है हमने देश के हर वर्ग की कल्याण और विकास के लिए कार्य किया है। श्री शर्मा ने लोकसभा प्रत्याशी श्री फग्गनसिंह कुलस्ते की सहजता का जिक्र करते हुए कहा कि बड़े नेता होने के बाद भी कार्यकर्ताओं से अपने संबोधन में क्षमा का भाव व्यक्त किया यही भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की पहचान है। उन्होने उपस्थित पदाधिकारियों से आव्हान किया कि प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर हम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के प्रति श्रद्वा का भाव प्रगट करेंगे। सर्वप्रथम लोकसभा प्रत्याशी श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने लोकसभा की प्रबंध समिति को संबोधित किया तथा लोकसभा क्षेत्र के सतत विकास और जनकल्याण के विषयों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कार्य करते हुए कहीं कोई कमी रह गयी हो तो उसके लिए हम निरंतर कार्य करेंगें कार्यकर्ताओं के प्रति मेरा हमेशा सकारात्मक भाव रहा है मेरे राजनैतिक जीवन में सभी क्षेत्र और वर्ग के कार्यकर्ताओं ने भरपूर आर्शीवाद देकर मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है इसके लिए मेरे मन में कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का भाव मेरे ह्दय में हमेशा रहता है। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्रीमति संपतिया उइके, लोकसभा प्रभारी डॉ विनोद मिश्रा, जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, अवधराज बिलैया, आलोक दुबे, अभिलाष मिश्रा, संयोजक प्रफुल्ल मिश्रा, सहसंयोजक पंकज तेकाम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भगवती श्रीधर के द्वारा किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.