पेड़ों की चीख भी अनसुनी! तगड़े सेटअप के आगे राजस्व विभाग लाचार

20

सेटअप है तगड़ा इसलिए नहीं हो रहा कानूनी झगड़ा
राजस्व विभाग की उदासीनता से कटे वृक्षों को नहीं मिला न्याय
दो माह हो गए अब तक नहीं हुई कार्यवाही

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नगर से लगे ग्राम रामबाग सकवाह में वर्षों से निजी भूमि में लगे इमारती सगोंन वृक्षों को काटने की अनुमति स्थानीय निकायों को प्राप्त है पर राष्ट्रीयकृत वनोपज जैसे सागौन के वृक्षों को काटने की अनुमति का अधिकार कलेक्टर व एसडीएम के पास सुरक्षित है। इसी नियम का पालन करते हुए पिछले दो माह पूर्व पत्रकारों एवं स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर झूला पुल के पास ग्राम पंचायत सकवाह के रामबाग में महेंद्र तेजा एवं दिलीप गौतम की निजी भूमि पर लगे दर्जनों सागौन के वृक्षों को ग्राम पंचायत की अनुमति से लकड़ी व्यापारी भाजपा पार्षद रामजी गायक द्वारा काट दिया गया था जिसे अवैध मानते हुए राजस्व विभाग द्वारा जप्त कर लिया गया था। लेकिन विभाग द्वारा इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कटे वृक्षों को राजस्व विभाग द्वारा वन विभाग के सुपुर्द किया जाना चाहिए था। लेकिन राजस्व विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं जिसके चलते लकड़ी व्यापारी राम जी गायक द्वारा पुनः कटे वृक्षों को ले जाने की नीयत से साइज बनाकर विगत दिवस काटा गया है। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शी पत्रकारों द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गई फिर भी विभाग मौन है आखिर इस मामले पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है ।चर्चा प्राप्त है कि सेटअप है तगड़ा, इसलिए नहीं हो रहा कानूनी झगड़ा, अब देखना होगा की इन कटे वृक्षों को संबंधित विभाग न्याय दिला पाएगा कि नहीं या मामला गोल-मोल कर दिया जाएगा ।
वही इन दिनों जनचर्चा नगर सहित ग्रामीण अंचलों पर जोरो से चल रही है कि ज़िला प्रशासन में बैठे ज़िम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयो को ग़रीबो और उनकी ग़रीबी से कोई सरोकार नहीं ग़रीब प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई में आकर ज़िला प्रशासन के समक्ष अपनी शिकवा शिकायत देते पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है भी हाल सी एम हेल्प लाइन का भी बना हुआ है विभाग के अधिकारियों के द्वारा कोई हल नहीं निकाल जा रहा है बल्कि पोर्टल में झूठी जानकारी देकर शिकायत बंद कर दी जाती है इन दिनों ज़िला में अराजकता का महोल बना हुआ परेशान और परेशान हो रहे हैं और ठेकेदार रसूखदार मलाई छान रहे हैं!

Leave A Reply

Your email address will not be published.