भारत मुक्ति मोर्चा ने सौपा तीन सूत्रीय ज्ञापन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला।
भारत मुक्ति मोर्चा,राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा,राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के अलावा तमाम मूलनिवासी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी तीन मांगों को लेकर मंगलवार को साढ़े तीन बजे महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया है।भारत मुक्ति मोर्चा जिला महासचिव पी.डी.खैरवार ने जानकारी दी है,कि राष्ट्रीय आवाहन पर मंगलवार 31 दिसंबर को तीन सूत्रीय मांग पत्र लेकर जिले भर के तमाम संगठनों से जुड़े मूलनिवासी हितैषी महिला पुरुष बंजरचौक में एकत्र हुए। ईवीएम हटाओ,बैलेट पेपर लाओ,ओबीसी जातिगत जनगणना कराओ और अमित शाह स्तीफा दो के नारों के साथ सभी अपने -अपने बैनर लिए पंक्तिबद्ध होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर ज्ञापन के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि एस एल आर ने ज्ञापन लेकर संबंधित के पास पहुंचाने की बात कही। ज्ञापन में सामिल जनों ने एक स्वर से कहा,कि ईवीएम से धोखाधड़ी के साथ वोटों पर कब्जा जमाकर अपनी ही पार्टी की सरकार बनाते रहने में भाजपा माहिर हो गई है। देश का मूलनिवासी वर्ग ईवीएम मशीन से वोटिंग सिस्टम बंद कर बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की लंबित मांग को दोहराया है।राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंजबिहारी पटेल ने बताया, कि ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना की मांग वर्षों से किये जाने के बाद भी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आखिर ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना कराने सरकार पीछे हटती क्यों है। लोकतंत्र के हित में सरकार को जातिगत जनगणना आज के आज कराना होगा।भारत मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष राम सिंह पंद्रो ने बताया, कि आज संपूर्ण भारत देश में एक साथ भारत बंद का आवाहन किया गया है।इसी आवाहन पर मंडला जिला मुख्यालय में भी मूलनिवासी हितैषी तमाम संगठनों के साथ ज्ञापन सौपकर मुख्य मांगों को उचित पटल पर रखे जाने का प्रयास किया गया है। विश्वास है,कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय इस विषय पर जल्द ही निर्णय लेंगे। महिला मोर्चा और समर्पित महिला मंडल मोर्चा से चेयरमैन कलिया बाई कोकड़िया ने बताया, कि जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा।इस अवसर पर बामसेफ जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद झारिया,राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महासचिव कुंजबिहारी पटैल,अकल सिंह धुर्वे, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा से असलम नूरी,युवा बेरोजगार मोर्चा से डाक्टर सुरेन्द्र साहू,राष्ट्रीय किसान मोर्चा से बुद्द सिंह सरौते,सुदामा पटैल,सचिव दशरथ धुर्वे,हुकुम शाह मरावी, अब्दुल कय्यूम अंसारी,सहजान सिंह परस्ते,श्याम लाल झारिया,राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा जिला उपाध्यक्ष वहीद अहमद,कोषाध्यक्ष जहूर अहमद,
समर्पित सेवा महिला मंडल संस्था मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा पंद्रो, सचिव बुधिया विश्वकर्मा,शशि विश्वकर्मा,हेमलता कुंजाम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।