समर्थ योजना से ग्रामीणों को दिया जा रहा बुनाई कताई का प्रशिक्षण
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग =समीपी ग्राम पंचायत अंगई के पनकान टोला में क्षेत्र के बुनकरो को वृहद स्तर पैतालीस दिवसीय बुनाई कताई और रगाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अंगई के पनकान टोला में भारत सरकार नईदिल्ली के सौजन्य से समर्थ टेक्सटाइल के द्वारा बुनाई कताई रंगाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ग्रामीण अंचल के कपड़ों के कारीगर जिन्हें उनके व्यवसाय में सरकारी योजनाओ का फायदा नहीं मिल पा रहा हैं क्षेत्र के ऐसे लोगों को बड़ी तादात में जागरूक कर कपड़ों की बुनाई के कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर बुनाई की कला सीख रहे हैं प्रशिक्षण में शामिल लोगों को प्रतिदिन तीन सौ रुपए प्रतिव्यक्ति मानदेय भी दिया जा रहा है बुनाई के अलावा लोगो को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है । समर्थ योजना के अंतर्गत हैंडलूम वीविंग का 45दिवासीय बुनाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय कार्यालय विकाश आयुक्त हथकरघा बुनकर सेवा केंद्र इन्दौर से प्रशांत मौर्य और कुलदीप के द्वारा ग्राम पंचायत अंगई में लोगो को कलात्मक ढंग से कपड़ों की बुनाई का कार्य सिखाया जा रहा है इंदौर से आए प्रशिक्षण कर्ताओं ने बताया कि यह अत्यंत पिछड़ा और सुविधाहीन क्षेत्र है और यहां के बुनकरों को कार्य करने का सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्किल डेवलपमेंट और कलात्मकता का विकास करना है जिससे कि यहां के लोगों में बुनाई की नई तकनीक विकसित हो सके ।और बाजार में नई डिजाइन के कपड़े उपलब्ध करा सके।जिससे उनकी आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।
तथा महिलाओं और पुरुषों को लगन के साथ प्रशिक्षण करने की सलाह दी गई।
