दिव्यांग दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का हुआ आयोजन
बी आर सी ब्रजभान गौतम ने बढ़ाया बच्चों का हौसला ,,आयोजन में उत्साहित और खुश नजर आए दिव्यांग बच्चे
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड स्तर पर दिव्यांग बच्चों के खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बी आर सी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ब्रजभान गौतम जी ने बताया की इस आयोजन में श्रवण बाधित’ अस्थि बाधित’ मानसिक दिव्यांग एवं सिकल सेल प्रभावित बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता में रंगोली चित्रकला निबंध लेखन गीत एवं नृत्य जैसी गतिविधियों को शामिल किया गया कार्यक्रम के पश्चात् कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं गरम कपड़े का वितरण किया गया तथा चयनित बच्चों तथा शिक्षकों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के निर्देश दिए गए।आयोजन के प्रतिभागी बच्चे खुश ओर उत्साहित नजर आए।कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र के विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ब्रजभान गौतम बी ए सी बलवंत कुमार साहू बी ए सी दीपेन्द्र कुमार चौहान एम् आई एस नीलेश धुरिया एम् आर सी मुकेश झारिया विकासखण्ड साक्षरता समन्वयक बलराम चौबे सी ए सी अनिल मरावी सी ए सी जगन्नाथ परना सुखी सिंह धुर्वे अरुण श्रीवास एवं शिक्षक अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे!