कलेक्टर ने किया सीवरेज लाइन और सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण

8

मंडला, 4 दिसंबर 2024:
जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों जैसे उदय चौक, सराफा बाजार, बुधवारी और अन्य वार्डों में निर्माणाधीन सीवरेज लाइन के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंघवाहिनी और आजाद वार्ड में चल रहे सड़क डामरीकरण कार्य का भी जायजा लिया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए और 8 दिसंबर से निर्माण कार्य तेज गति से प्रारंभ किया जाए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि कचरा वाहनों का समय निर्धारित किया जाए और प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से भ्रमण कर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, कचरा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, कलेक्टर ने वार्डों में बिजली के खंभों को व्यवस्थित करने और रखरखाव को प्राथमिकता देने की बात कही। वार्डवासियों से चर्चा के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर, नगर पालिका के सीएमओ गजानन नाफड़े और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर के इस दौरे का उद्देश्य शहर की आधारभूत संरचना और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.