रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले की तैयारियाँ समय पर पूर्ण करें – कलेक्टर

20 मार्च को नगरपालिका टाऊनहॉल में होगा आयोजन

41

 

मंडला 17 मार्च 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप महासंगम मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि वित्त वर्ष का यह अंतिम रोजगार मेला है, इसलिए समय से पूर्व सभी तैयारियाँ पूर्ण करें। मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे युवाओं को इसकी जानकारी समय पर मिल सके। मेले का आयोजन 20 मार्च को नगरपालिका टाऊनहॉल में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा। रोजगार युवा संगम में स्थानीय एवं निजी क्षेत्र की कम्पनियाँ भाग लेंगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, एलडीएम श्री सुजय कुमार, जीएमडीआईसी श्री नंदकिशोर वास्कले सहित संबंधित उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

01:52