ये कैसी वर्दी के साथ हमदर्दी…. ए एस आई गजानन की गुंडागर्दी अपने ही प्रभारी पर दिखा रहे वर्दी का रौब बीच वचाव करने वाले को ही जड़ दिया थप्पड़

477

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिले में दिन व दिन कानून व्यवस्था चौपट हो सी चली है अभी तक सुना था कि एक वर्दी वाले ने किसी आम नागरिक के साथ बदसलूकी की है पर अब नया सुनने को मिला रहा है जहाँ एक जूनियर ए एस आई गजानन मरकाम अपने सीनियर से ही अपनी वर्दी का रौब दिखते हुए और अपनी मनवाने के लिए भिड़ गये
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले के थाना घुघरी के अंतर्गत आने वाली सलवाह चौकी में दो पुलिस अधिकारियों में आपस में ही हुआ जम के विवाद जिसमें सहायक उपनिरीक्षक गजानन मरकाम जिन्होने चौकी प्रभारी से तीन दिवस के अवकाश का आवेदन दिया था लेकिन चौकी में काम अधिक होने की वजह से चौकी प्रभारी ने दो दिवस का अवकाश स्वीकृत किया था और सहायक.उपनिरीक्षक गजानन मरकाम जिनको छुट्टी पर जाने से पहले ही अवगत करा दिया गया था कि दो दिवस की स्वीकृत ही दी गई है इसके बाद भी तीन दिवस की छुट्टी से लौटे और आते ही चौकी पर उग्र रूप से चौकी प्रभारी से अभद्र व्यवहार करने लगे जिसकी आवाज सुनकर चौकी के आस पास के गणमान्य नागरिक आकर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया गया जिसमें गुस्से में सहा.उपनिरीक्षक ने शांति न बनाकर गुंडागर्दी करते हुए झूमा झटकी करने लगे जिसमें विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया जिसमें गजानन मरकाम और चौकी प्रभारी के बीच बचाव में आये विद्यालय के शिक्षक साहू को गजानन मरकाम के द्वारा थप्पड रशीद कर दिया गया..जिसका पूरा घटनाक्रम चौकी प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय को बताया जिसमें कार्य में लापरवाही के चलते सहा उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया..

इनका कहना है कि
गजानन मरकाम सहायक उपनिरीक्षक ने तीन दिवस की छुट्टी को लेकर आवेदन दिया था जो कि मेरे द्वारा छुट्टी पर जाने से पूर्व ही उनको अवगत करा दिया गया था कि अभी चौकी में काम अधिक है आपकी दो दिन की छुट्टी स्वीकृत कर दी गई है बाद अगर लगेगी तो और ले लेना लेकिन गजानन मरकाम के द्वारा दो दिवस के अवकाश स्वीकृत होने के बाद भी तीन दिवस में लौटकर आना और गैरहाजिर की जानकारी लगने के बाद मुझसे अभद्र व्यवहार और अपशब्दों का प्रयोग किया गया जिसकी पूरी जानकारी मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गई..जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने उनको निलंबित कर दिया
लक्ष्मीचंद बिसेन
चौकी प्रभारी सलवाह घुघरी मंडला

Leave A Reply

Your email address will not be published.