पंचायत पेसा मोबेलाईजर कर्मचारी संघ के द्वारा मानदेय में वृद्धि को लेकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपे –

168


रेवांचल टाइम्स मंडला पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का प्रथम मंडला आगमन पर पंचायत पेसा मोबेलाईजर कर्मचारी संघ जिला कमेटी के नेतृत्व में पुष्प गुलदस्ता से भेंट स्वागत करते हुए पंचायत पेसा मोबिलाइजरों ने अपने छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिए जिसमें उपस्थित पंचायत पेसा मोबेलाईजर कर्मचारी संघ के प्रदेष सचिव/मंडला जिलाध्यक्ष – उपेंद्र कुडापे, जिला सचिव – ललिता कुसरो, जिला कार्यकारणी सदस्य मंडला ब्लॉक अध्यक्ष – अंतराम धुर्वे, जिला कोषाध्यक्ष मवई ब्लॉक अध्यक्ष – मनोज कुमार धुर्वे, जिला कार्यकारणी सदस्य – दशरथ मसराम, घुघरी ब्लॉक अध्यक्ष – मनोज परते, मोहगांव ब्लॉक अध्यक्ष – कन्हैया बघेल, नैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष – सुभाष उईके, मवई ब्लॉक सचिव – राजेंद्र पेखवार एवं मोबेलाइजर साथी राहुल मर्सकोले, श्याम उइके, सुनील भलावी, अनीता कुशराम, पूजा कुशराम, सुरेखा वड़कडे, प्रीति वटी, विमला उईके, वर्षा राय ,उर्मिला परते, प्रीति वरकडे,उमा भारती कुर्वेति, सुनीता मरकाम, नेहा मरावी, लक्ष्मी वरकडे, एवं अन्य सहयोगी साथी की उपस्थिति में अल्प मानदेय में कार्य कर रहे है जो की मध्यप्रदेश रोजगार गारंटी के तहत भी देखा जाय तो मोबेलाइजर लोगो को दिन मजदूरी के हिसाब से भी नहीं पड़ता है मध्य प्रदेश में 20 जिला 89 विकास खण्ड में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य कर रहे है, जो की शासन के सभी योजनाओं में जमीनी स्तर से कार्य कर है जैसे कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं ग्राम सभा संचालित कर सहयोग प्रदान करते है, समग्र नाम जोड़ना आईडी केवाईसी, पेंशन ऑनलाईन केवाईसी,आयुष्मान कार्ड पंजीयन केवाईसी, लाडली बहना योजना में पंजीयन का कार्य, पेसा एक्ट अधिनियम 2022 के तहत समितियां का पेसा एक्ट के बारे प्रचार प्रसार कर गांव गांव तक पहुंचते है पेसा एक्ट के 10 प्रकार की समितियां का गठन किए एवं शासन के समस्त प्रकार की योजनों के बारे ग्रामों तक जानकारी पहुंचते है शासन के समस्त प्रकार की योजनाओं में जमीनी स्तर से कार्य कर रहे है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.