प्रगतिशील ब्राम्हण समाज की महिलाओं ने खेल के साथ खेली फूलों को होली…

40

रेवांचल टाइम्स – मंडला नैनपुर पुलिस थाने के सामने स्थित शिव मंदिर में प्रगतिशील ब्राह्मण समाज का एकत्रितकरण हुआ जिसमें समाज के युवा बुजुर्ग महिला पुरुष व बच्चों ने हिस्सा लिया। होली उत्सव के चलते समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी महिलाओं ने फूलों को होली खेल धूम धाम से होली का त्योहार मनाया ओर होली के गीत गा कर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही इस अवसर में महिलाओं ने छोटे छोटे खेल भी रखे जिसमें सभी ने बारी बारी से हिस्सा लिया। ।साथ ही आगे भी इसी तरह एकत्रित होकर समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया ।उनके द्वारा कहा गया की हम सब को एक होकर एक साथ रहना हे और आपस में भाईचारा बनाए रखना हे। समाज व नगर हित के लिए कार्य करना है जब कभी नगर में ब्राह्मण समाज की जरूरत होगी तो ब्राह्मण समाज उसमें बढ़ चढ़ का सहयोग देगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:16