डिंडोरी जिले में चार प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

199

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी डिंडोरी जिला आदिवासी बाहुल्य जिले में 4 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश पर स्कूल संचालकों के खिलाफ दो दो लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है साथ ही शासन द्वारा निर्धारित फीस से अतिरिक्त राशि अभिभावकों को एक महीने के अंदर वापस करने के आदेश भी दिए गए हैं। प्रशासन की कार्यवाही के बाद प्राइवेट स्कूल संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं अभिभावक राहत मह्सूस कर रहे हैं। एसडीएम राम बाबू देवांगन ने बताया की जिले में कुल 139 प्राइवेट स्कूल संचालित हैं और सभी स्कूलों में फीस एवं मान्यता संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है जिसमें कार्यवाही की जद में और भी स्कूल आने की संभावना जताई है। प्रशासन ने जिला मुख्यालय में संचालित मदर टेरेसा सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल,सेंट एंजिल पब्लिक स्कूल,सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल समनापुर,जे डी एस हायर सेकेंडरी स्कूल जुनवानी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। प्रशासन को इन स्कूलों के निरीक्षण के दौरान कई प्रकार की खामियां मिली हैं। एसडीएम का कहना है की यदि स्कूल संचालक शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाईन का पालन नहीं करते हैं तो ऐसे स्कूलों को चिन्हित कर उनकी मान्यता रद्द करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.