तत्काल वैशाखी पाकर नीलू ने जिला प्रशासन के प्रति किया आभार व्यक्त

41

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए प्रति मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होता है। जनसुनवाई में आवेदक अपनी समस्या के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराते हैं। इस मंगलवार के दिन दिव्यांगों के लिए जनसुनवाई महत्वपूर्ण बन गई है। दिव्यांग आवेदक अपनी समस्या एवं कृत्रिम उपकरणों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए और जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संवेदनशीलता के साथ में निराकरण किया गया। ऐसा ही एक मामला 25 मई 2024 को आयोजित हुई जनसुनवाई में आया जहां सभागार कक्ष में जिला दंडाधिकारी सलोनी सिडाना के समक्ष ग्राम देवदरा निवासी दिव्यांग नीलू सारथी ने वैशाखी के लिए आवेदन किया।
सामाजिक न्याय विभाग के पीयूष पांडे बताते हैं कि नीलू के वैशाखी के लिए मिले आवेदन पर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर आवेदक को तत्काल वैशाखी प्रदान की गई जिससे नीलू के चेहरे पर मुस्कान आ गई और नीलू ने कलेक्टर मैडम को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। नीलू कहता है कि मैंने मंगलवार के दिन जनसुनवाई में आवेदन देकर वैशाखी मांगी और मुझे उसी दिन वैशाखी मिल भी गई, मैं बहुत खुश हूँ। वैशाखी से मेरी समस्याओं में बहुत राहत होगी और अब मैं अपने जरूरी काम बड़ी आसानी से कर पाउंगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.