अधिकारी बने एक दिन के शिक्षक

प्रवेशोत्सव अंतर्गत ’भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम आयोजित

25

 

मंडला 2 अप्रैल 2025

नवीन शिक्षण सत्र 2025-26 के प्रवेशोत्सव के अंतर्गत 2 अप्रैल 2025 को ’भविष्य से भेंट’ कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश अनुसार सभी अधिकारियों को रोस्टर के आधार पर एक दिन के लिए शिक्षक की भूमिका दी गई। इसी कड़ी में बुधवार को जिले के स्कूलों में अधिकारियों द्वारा पहुँचकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को व्याख्यान दिये गये तथा खुली चर्चा की गई।

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ ने महर्षि संदीपनी शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को भविष्य से भेंट अंतर्गत मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों ने उनसे अपनी जिज्ञासाओं का भी समाधान कराया। इसी प्रकार एसडीएम घुघरी श्री हुनेन्द्र घोरमारे ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलवाह, सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री बलराम यादव ने एकीकृत हाईस्कूल सुरेहली घुघरी, श्रम पदाधिकारी श्री धनंजय जैन ने एकीकृत हाईस्कूल झिरिया, तहसीलदार अंजनिया श्री अजय श्रीवास्तव ने शासकीय हाईस्कूल बोकर, तहसीलदार मवई श्री कैलाश कोल ने शासकीय हाईस्कूल दाढ़ीभानपुर सहित अन्य जिला तथा ब्लॉक अधिकारियों ने नजदीकि विद्यालयों में उपस्थित होकर एक दिन के शिक्षक की भूमिका निभाई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:30