14 वे वित्त योजना से बनी पुलिया से ग़ायब हुए दो पाईप जिम्मेदार है, अन्विज्ञ….ऐसी बहुत सी होती शिक़वा शिकायत कोई कुछ नही कर सकता….
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले की ग्राम पंचायतों में जन कल्याणकारी योजनाओं में सरपँच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री मिलकर सरकारी राशि में लूट मची हुई है, विकास के नाम पर भ्रष्टाचार और ग़बन करने में कोई कोताही नही बरत रहे है और इनकी कोई कितनी भी शिक़वा शिकायत कर दे कोई फर्क नही पड़ता है, इस मामले में कुछ जानकारों का ऐसा भी कहना है कि शिकवा शिकायतें करो तो जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी और जाँच टीम को पैसे वसूलने के मौका मिल जाता है कार्यवाही तो छोड़ किये गए भ्रष्टाचार में जाँच के नाम पर वसूली की जाती है। और उन भ्रस्टो को अभयदान देकर पुनः ग़बन और भ्रष्टाचार करने का सुनहरा अवसर दिया जाता है जिस कारण से आज तक सुधार और न कोई कार्यवाही हो रही है और जांच होती भी है तो निर्माण एजेंसी से मिलजुल कर हुई शिकायत में लीपापोती कर और कागजों का पेट भरके जांच ठंडे बस्ते में रख दी जाती है, जिससे भ्रस्ट और भ्रष्टाचार कर सके जिस कारण से उनके हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत भुआ बिछिया के ऊपर ही लाखों करोड़ों के भ्रष्टाचार करने के आरोप लग चुके जब जनपद पंचायत में बैठे जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी स्वयं ही सरकारी योजना में खुला भ्रष्टाचार कर रहे है चाहे वह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हो या फिर मेट योजना हो जनपद से संचालित योजनाओं में ही खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं और इनकी भी कुछ समय तक जाँच हुई फिर सब ठंडे वास्ते में रख दी गई आज तक जाँच रहस्य बन कर रह गई है कि आखिरकार किसने कितना और किसके आदेश से सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया हैं। बिछिया जनपद खुद ही करोड़ो रूपये के भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उनके अधीनस्थ ग्राम पंचायत पीछे कैसे रह सकती हैं।
वही सूचना अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भीमा में ऐसे तो अनेकों योजनाओं में सरकारी धन की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप दे दिखाए जाने वाले कार्य मे हेराफेरी की गई पर एक ताजा है और सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, और जिम्मेदार उपयंत्री ने सरेआम लोगो की आँख में धूल झोंक दिया है, पाँच लाख से बनाने वाली पुलिया में जहाँ छः पाईप लगाने थे उसमे केवल चार पाइप ही लगाए और सरकारी राशि पूरी तरह से आहरण कर ली गई इससे ये पता लगाया जा सकता है कि आखिर किस हद तक ग्रामीण जनो की मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं में किस हद तक भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं,
वही ग्राम भीमा के देहयन टोला में 14वे वित्त योजना से बनाई पुलिया में खुलेआम ग़बन, भ्रष्टाचार, एंव शासकीय राशि दुरुपयोग करते हुए अनिमित्ता की गई है जिसकी जांच के लिए जिला मुख्यालय तक मय साक्ष्य के लिखित शिकायत जनपद पंचायत बिछिया से लेकर कलेक्टर तक की गई है, पर चार माह बीतने के बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयो के कानों में जू तक नही रेंगी और न कोई जाँच की गई इससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि किस कदर इन्हें जनपद से लेकर जिला से कितना संरक्षण प्राप्त है अब ये डरे भी तो आखिर किस्से इन्हें पता है इस गूंगे बहरे जिले में न कोई सुनने वाला है और न ही देखने वाला है। और लूट सको तो लूट लो की तर्ज में ये भ्रष्टाचार ग़बन का खेल चल रहा हैं। और हुई शिकायत में जिम्मदारों ने जांच के नाम पर केवल लीपापोती कर रहे है और भ्रस्ट सरपंच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री पर अपनी छत्र छाया और आशीर्वाद बना रखे हुए हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करे और जब शिक़वा शिकायत हो तो उनकी भी रोजी रोटी जाँच के नाम पर चलती रहे।
जनपद पंचायत भुआ बिछिया की ग्राम पंचायत भीमा के ग्राम देहान टोला में सरपंच के घर के पास एंव गुलाब पन्द्रों के खेत के पास वित्तीय वर्ष 2020/21 में 14 वेवित्त योजना अंतर्गत एक दो रो की पुलिया निर्माण कार्य किया गया है, सूचना अधिकार के प्राप्त आवेदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसकी शासकीय प्रशासकीय स्वीकृति राशि पांच लाख रुपये की है।
यह कार्य नवीन कार्य हेतु ग्राम पंचायत भीमा के प्रस्ताव दिनांक 19/10/2019 में हुई पंचायत बैठक की कार्यवाही की गई जिसमे लेख है कि देहान टोला में सरपंच के घर जाने वाले रास्ते पर गुलाब के खेत के पास 14वे वित्त योजना अंतर्गत पुलिया निर्माण कार्य कराये जाने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसकी लागत लगभग पांच लाख आकी गई ।
यह कि ग्राम पंचायत भीमा जनपद पंचायत भुआ बिछिया में 14वे वित्त योजना अंतर्गत देहान टोला में बनाई गई पुलिया में तकनीकी स्वीकृति सहायक यंत्री जनपद पंचायत बिछिया एंव ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा उप संभाग बिछिया जिला मंडला से मध्यप्रदेश शासन एंव पंचायत ग्रामीण विकास द्वारा प्रचिलित दर के आधार पर तैयार कर कार्य का संपादन तकनीकी स्वीकृति एंव प्राक्कलन एंव मान चित्र के अनुसार नही किया गया हैं और न ही शासकीय प्रशासकीय स्वीकृति के माप दण्ड के अनुसार कार्य किया गया हैं।
यह कि उक्त पुलिया निर्माण कार्य को शासन के नियमों को ताक में रखकर निर्माण एजेंसी पंचायत से न कराते हुए ठेकेदारी प्रथा से कराया गया है।
उक्त पुलिया निर्माण कार्य के मानचित्र के अनुसार 1000 mm DIA NP 3HP के गुणवत्ता युक्त पाइप लगाना था, एव पुलिया की चौड़ाई 7.50 मीटर की होनी थी परन्तु निर्माण एजेंसी (ठेकेदार) के द्वारा 5 मीटर 9 इंच बनाया है एंव लंबाई 12 मीटर होनी थी जो कि मौके में केवल 9 मीटर 10 इंच बनाया है, उक्त स्वीकृत माप दण्ड से कम औऱ घटिया निर्माण कार्य कर के शेष शासकीय राशि में ग़बन करते भ्रष्टाचार किया गया है एंव स्वीकृत स्टीमेट के अनुसार कार्य न कराते हुए, कांक्रीट कार्य में बिना गुणवत्ता परीक्षण एंव शासन नियमानुसार नही की किये व गुणवत्ता हीन कार्य करते हुए, उक्त पुलिया निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार व शासकीय राशि का गबन करते हुए स्टीमेट के अनुरूप केवल 4 पाइप ही लगाए गए है जबकि उक्त दो रो की पुलिया में 6 पाइप लगने थे। तत्कालीन सरपंच एंव सचिब रोनू सिंह धूर्बे रोजगार सहायक सोनवानी एंव उपयंत्री संजय सर्वे ने शासन के नियमों की अनदेखी व मनमाने तरीके से आपस में साठगांठ कर जनहितकारी शासन लोककल्याणकारी योजना में खुले तोर पर सरकारी धन में ग़बन करते हुए भ्रष्टाचार किया गया जो जांच का विषय हैं।
जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयो से उक्त पुलिया निर्माण कार्य में सरपंच सचिव रोजगार सहायक एंव उपयंत्री के द्वारा किये गए शासकीय राशि में ग़बन, भ्रष्टाचार की जांच करते हुए दोषी पर कठोर कार्यवाही करने की शिकायत जनपद पंचायत भुआ बिछिया जिला पंचायत मंडला एंव कलेक्टर मंडला से जांच कर सरकारी धन पर ग़बन और भ्रष्टाचार करने वाले सरपँच सचिब रोजगार सहायक और उपयंत्री के ऊपर के लिए लिखित आवेदन दिया गया हैं।
इनका कहना है कि…
जनपद पंचायत भुआ बिछिया की ग्राम पंचायत भीमा में अनेकों योजनाओं में भ्रष्टाचार किये गए है, एक जीता जगता उदाहरण है कि जिस पुलिया में 6 पाइप लगने थे उसमें केवल 4 पाइप लगाकर ग्राम वासियों और जिम्मदारों की आँखों मे घुल झोंक कर सरकारी राशि निकाल कर खुला भ्रष्टाचार किया गया है, जिसकी जानकारी लेकर लिखित शिकायत मय दस्तावेजों के जनपद बिछिया, जिलापंचायत मंडला, और कलेक्टर को भी गई पर महीनों बीतने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है, इस जिले में कोई भी शिकवा शिकायत कर लो कोई कार्यवाही नही की जाती है बल्कि जाँच अधिकारी कर्मचारीयो को जाँच के नाम पर वसूली का काम मिल जाता हैं, और भ्रस्टो को शरण देकर बचाया जा रहा हैं।
मुकेश श्रीवास
शिकायतकर्ता मंडला
मेरे कार्य काल के समय मे ये पुलिया के निर्माण कार्य नही किया गया और मुझे पता भी नही है आपके माध्यम से जानकारी लग रही में दिखावा लेता हूँ। पर जो हुआ है गलत है और यह खुला भ्रष्टाचार है।
नरेश सैयाम
सरपंच पति भीमा
भुआ बिछिया मंडला
जानकारी तो पर क्या कर सकते है ये पुराने सरपंच के समय हुआ है आप ख़बर न छापों आ जाओ जो भी है मिलकर बात कर लेते है और जो भी उसे मिलजुल खत्म करते है।
रोनू
सचिव भीमा जनपद भुआ बिछिया
