घुघरी के सलवाह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का कृषक संध्या अभियान
किसानों को दी गई उपयोगी जानकारी
मंडला 11 अप्रैल 2025
घुघरी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा घुघरी द्वारा 11 अप्रैल को घुघरी के सलवाह ग्राम पंचायत में एक कृषक संध्या अभियान का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को विभिन्न कृषि संबंधी योजनाओं और उनके लाभों से अवगत कराना था, ताकि वे इनका समुचित लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में श्री सुजय कुमार लीड डिस्ट्रिक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जिला मंडला एवं श्री जितेन्द्र उईके ब्रांच मैनेजर सेंट्रल बैंक घुघरी ने किसानों को विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनवाने की विस्तृत प्रक्रिया और इसके माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने केसीसी की उपयोगिता और किसानों के लिए यह किस प्रकार सहायक हो सकता है, इस पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और उद्यान विभाग, आजीविका मिशन, मत्स्य विभाग के विशेषज्ञ अधिकारियों ने भी भाग लिया और भी अन्य विभाग के अधिकारियों ने कृषकों को जानकारी दी। उन्होंने अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाई, जिसमें नवीनतम कृषि तकनीकें, पशुधन विकास के अवसर और बागवानी को बढ़ावा देने वाली सरकारी पहलें शामिल थीं। इस अवसर पर घुघरी सलवाह और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे, कृषक बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। किसानों ने अधिकारियों से अपनी कृषि संबंधी समस्याओं और योजनाओं से जुड़े सवालों पर खुलकर बातचीत की, जिससे उन्हें मौके पर ही समाधान और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
