कछवाहा समाज ने दिया महा आरती के आयोजन के लिए 21 हजार रुपए का सहयोग

8

 

मंडला 2 अप्रैल 2025

कछवाहा समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर सोमेश मिश्रा से मुलाकात कर मां नर्मदा जी की पंचचौकी महा आरती के आयोजन के लिए माहिष्मती पंचचौकी महाआरती ट्रस्ट को 21 हजार रुपए सहयोग राशि का चैक भेंट किया। मंडल के सदस्यों ने बताया कि यह राशि समाज द्वारा श्रद्धापूर्वक एकत्रित की गई है और इसका उपयोग मां नर्मदा की आरती को भव्य और सुचारू रूप से आयोजित करने में किया जाएगा। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कछवाहा समाज मंडल के इस पहल की सराहना की और कहा कि यह प्रशंसा का विषय है कि समाज के लोग धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मण्डल के इस सहयोग से अन्य समाज और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

16:04