मै भी बाघ हूँ थीम पर रिजर्व जोन में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन..

22

दैनिक रेवाचल टाइम्स – मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड वन विभाग मध्य शासन के द्वारा प्रति वर्ष शैक्षिक संस्थानों में अध्यनरत बच्चो को जंगल की गतिविधियों, वन संरक्षण, वन संवर्धन एवं भौगोलिकता को नजदीक से जानने पहचानने के लिए बर्ष 2024 में भी बाघ हूँ थीम पर शिव सिंह उद्दे मुख्य वनसंरक्षक सीसीएएफ सिवनी, सुदेश महिबाल वनमंडल अधिकारी दक्षिण डीएफओ के मार्गदर्शन एवं राकेश कुमार गुरूदेव एसडीओ समान्य दक्षिण, अमित सोनी वन परिक्षेत्र अधिकारी,अनुराधा ठाकुर मास्टर ट्रेनर शिक्षक सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल योगाटीचर के नेतृत्व में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन उगली मार्ग पर स्थित श्री माता बंजारी के समीप टाइगर रिजर्व जोन के क्षेत्र मेंअनुभूति कार्यक्रम का आयोजन क्षैत्रीय जिला पंचायत सदस्य – गायत्री ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र राज ठाकुर, ललित विसेन सरपंच सोनखार ,साकेत टेम्भरे जनपद सदस्य, शिव कुमार सेन समाजिक कार्यकर्ता ग्वारी,
रमाशंकर महोबिया, रफीक खान, राकेश आत्मपूज्य, स्वप्निल उपाध्याय, विनोद सिसोदिया, विकराल बघेल पत्रकारो कलीम नस्सू खान प्रेस फोटोग्राफर की उपास्तिथी आयोजित किया गया ।उगली क्षेत्र से आये छात्र छात्राओ मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहबर्रा,शासकीय हाईस्कूल उगली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिर्तरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूमाल के लगभग 140 छात्र छात्राओ ने अनुभूति कार्यक्रम में हिस्सा लिया ओर जंगल वन जीव को नजदीक से जाना । जंगल भ्रमण के पश्चात दोपहर का भोजन किया गया, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया प्राकृतिक, वन जीव बिषयान्तर्गत पुछे गये प्रश्नों उत्तर मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहबर्रा पलक विसेन प्रथम पुरुस्कार , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूमाल पियुष डेहरिया द्वितीय पुरूस्कार ,शासकीय हाईस्कूल उगली पूर्वा ठाकुर को तृतीय पुरूस्कार दिया गया ।जिसमें प्रथम पुरुस्कार मोहवर्रा,द्वितीय पुरूस्कार रूमाल तृतीय पुरूस्कार उगली को ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल की शील्ड प्रदान किया गया । वन सुरक्षा समिति कुम्हणा के द्वारा आदिवासी जंगल रखबाला, रानी दुर्गावती गढ़ मंडला राज हमारे गीत की संगीतमय गोडी लोकगीत की शानदार प्रस्तूति यामिनी पंद्रे,रेशमा उइके,साक्षी पंद्रे,शैलेन्द्र पंद्रे, कु माया पंद्रे,कार्तिका उइके के द्वारा किया सामुहिक गीत के लिए नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ।अनुभूति कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं के साथ आये शिक्षक संजय नगपुरे,जितेंद्र शेंद्रे झित्तर्रा, तरुण कुमार विश्वकर्मा, श्रीमति ललीता माहत, भूपेंद्र उइके चपरासी रुमाल, सुरेंद्र यादव श्रीमति हेमलता यादव, श्री मति अंजू कर्राहे उगली, नीलम विश्वकर्मा, अंजली बेंद्रे, नंदकिशोर बिसेन, अजय सातुले मोहबर्रा के शिक्षक सहित -श्री माता बंजारी देवी के दर्शन करने आये दर्शनार्थीयो ने भी अनुभूति कार्यक्रम का आनंद लिया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.