“ऑपरेशन क्लीन स्वीप” के तहत मंडला पुलिस कार्यवाही, ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

108

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से कुल लगभग 18 ग्राम, रूपये 40 हजार कीमती ब्राउन शुगर किया गया जप्त आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मंडला पुलिस द्वारा पुरे जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देशों के तारतम्य में थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे प्राप्त सूचना पर कार्यवाही की जा रही है ।

थाना कोतवाली टीम को दिनांक 26.12.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शिवम यादव उर्फ शिब्बू यादव नाम का युवक अवैध मादक पदार्थ स्मैक(ब्राउन सुगर) लेकर बेचने के लिये कटरा के पास सेमरखापा रोड़ पर खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी की घेराबंदी कर तलाशी लेकर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” 18 ग्राम (कीमत लगभग 40 हजार रू) जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू पिता भोला प्रसाद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी लालीपुर मंडला के विरूद्ध थाना कोतवाली मंडला में एनडीपीएस की धाराओं में अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से उक्त मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पुछताछ कर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान की टीम जिसमें उपनिरीक्षक सकरु सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक प्रिति वर्मा, सउनि भुवनेश्वर वामनकर, प्रआर.पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र, सुरेन्द्र , सुधीर, संदीप की विशेष भूमिका रहीं। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिला अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु “आपरेशन क्लीन स्वीप“ चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि अवैध मादक की तस्करी/व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना देने हेतु नारकोटिक्स हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7587644166 भी जारी किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.