कान्हा नेशनल पार्क में सैलानियों को किया गया सायबर जागरूक
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला आज मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहें “सेफ क्लिक” अभियान के तहत पर्यटन चौकी कान्हा पुलिस द्वारा कान्हा नैशनल पार्क में आये सैलानियों को सायबर सुरक्षा संबंधित जानकारी व पंपलेट का वितरण किया गया।
